नमस्कार,
आज हम आपको बताएंगे की एप्प इन्वेंटर क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल करें !
सबसे पहली बात यह है की आप यह क्यों जानना चाहते है, क्यूंकि यह एक एप्प बनाने वाला प्लेटफार्म है तो अगर आप एप्प बनाना चाहते हैं वो भी बिना कोड फिर तो सही है नहीं तो आपको यह सीखने का कोई मतलब नहीं है|
App inventor kya hai ?
mit app inventor tutorial for beginners in hindi
एप्प इन्वेंटर कैसे काम करता है ?
यह web application integrated development environment है जो की Google, MIT Media Lab, MIT Computer Science and Artificial Intelligence Laboratory बनाया गया है यह ओपन सोर्स प्रोजेक्ट(Open Source Project) है जो टेस्ट(Test) के करने बाद December 15, 2010 को सभी के लिए सभी के लिए उपलब्ध कर दिया गया, इससे आप फ़िलहाल एंड्राइड(Android) और IOS दोनों के एप्लीकेशन बना सकते हैं, यह (GUI) ग्राफ़िक यूजर इंटरफ़ेस पर काम करता है, आप drag and drop करके अपना एप्प का डिज़ाइन और उसका काम(Task) अपने हिसाब से करा सकते हैं|
ऐसे और हिंदी ब्लॉग पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें Tech2radar.com
यह उसी तरह काम करता है जिस तरह प्रोग्रामिंग(Programming) होती है बस इसमें आपको कोड नहीं लिखना पड़ता है सिर्फ थोड़ी इंग्लिश(English) और आपके हिसाब से कॉम्पोनेन्ट(Component) को एक दूसरे से जोड़ना होगा और आपका एप्प बनकर तैयार हो जायेगा|
एप्प इन्वेंटर की ख़ासियत (App Inventor features in Hindi)
आप इसमें अपना कोई भी एप्प तो बना ही सकते है और वह भी बहुत ही जल्दी मगर आपको थोड़ा इसे समझना पड़ेगा की इसका काम करने का क्या तरीका है, इसमें बहुत से देखने और न देखने वाले कॉम्पोनेन्ट हैं जिनका आप इस्तेमाल करके मनचाहा एप्प बना पाएंगे, और और इसमें आप ऑनलाइन डाटा बेस को भी कनेक्ट करा सकते है मतलब आप आप डौन्लोड और इनस्टॉल करने के बाद भी एप्प की इनफार्मेशन, डाटा भेज और मांगा सकते हैं जिससे एप्प का डाटा अपडेट होकर काम (Task) और इनफार्मेशन (Information) देता है|
App inventor companion kya hai?
App inventor companion एप्प है यह एप्प इन्वेंटर में बनाये हुए या बन रहे एप्प को उसी समय देखने के लिए प्रयोग किया जाता है जिससे आप और बेहतर एप्प बना सकें| यह Wi-Fi से जुड़े हुए या USB से कनेक्ट स्मार्टफोन में debugging के जरिये काम करता है, आप कम्पैनियन को Windows, MacOS, and Linux में Emulator से भी उसे कर सकते हैं|
Emulator एक सॉफ्टवेयर है जिससे आप वर्चुअल मशीन बना सकते है जैसे एक एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम|
Source: wikipedia.org
आपको यह ब्लॉग कैसी लगी यह कमेंट के माध्यम से बताएं और किसी अन्य टेक की जानकारी के लिए वेबसाइट को जरूर देखें |