नमस्कार आप यह तो जानते ही होंगे की व्हाट्सप्प दुनिया का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला App है इसका यह मतलब है की आप इस विषय पर कोई भी App बनाएंगे तो वह आराम से वायरल हो सकता है . मैं आपको बताने जा रहा हूँ की अप अपना खुद का WhatsApp stickers app कैसे बनाएं।
व्हाट्सप्प stickers App कैसे बनाएं पैसे कमाए
WhatsApp stickers app कैसे बनाएं
सबसे पहले व्हाट्सप्प स्टीकर app बनाने के लिए आपको इन चीज़ों की जरूर पड़ेगी।
- व्हाट्सप्प स्टीकर App सोर्स कोड
- एंड्राइड स्टूडियो
Android स्टूडियो क्या है? (What is Android studio software in Hindi)
Android Studio official integrated development environment (IDE) जिसको Android operating system के लिए एप्लीकेशन बनाने के लिए गूगल और IntelliJ IDEA ने विशेष रूप से बनाया गया है, आसान भाषा में आप इस सॉफ्टवेयर की मदत से आप एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए एप्लीकेशन बना सकते है,
एंड्रॉयड ऐप के लिए मुझे कौन कौन से प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखनी चाहिए?
App प्रोग्रामिंग
यह Java, Kotlin और C++ भाषा को सपोर्ट करता है ज्यादातर लोग जाव भाषा का ही उपयोग करते है, इन भाषा की मदत से आप एप्लीकेशन में होने वाले task को लिखते हैं जैसे बटन क्लिक पर क्या करना है.
App डिज़ाइन
एंड्राइड App की डिज़ाइन के लिए XML भाषा का उपयोग किया जाता है जैसे बटन बनाना और डिज़ाइन करने में.
नीचे दिए गए list में आप देख सकते है की एंड्राइड स्टूडियो को आप किन-किन ऑपरेटिंग सिस्टम में चला सकते है और उसकी System requirements क्या है?
Windows
- Microsoft® Windows® 7/8/10 (64-bit)
- 4 GB RAM minimum, 8 GB RAM recommended
- 2 GB of available disk space minimum,
- 4 GB Recommended (500 MB for IDE + 1.5 GB for Android SDK and emulator system image)
- 1280 x 800 minimum screen resolution
Linux
- GNOME or KDE desktop
- Tested on gLinux based on Debian.
- 64-bit distribution capable of running 32-bit applications
- GNU C Library (glibc) 2.19 or later
- 4 GB RAM minimum, 8 GB RAM recommended
- 2 GB of available disk space minimum,
- 4 GB Recommended (500 MB for IDE + 1.5 GB for Android SDK and emulator system image)
- 1280 x 800 minimum screen resolution
Chrome OS
- 8 GB RAM or more recommended
- 4 GB of available disk space minimum
- 1280 x 800 minimum screen resolution
- Intel i5 or higher (U series or higher) recommended
Mac
- Mac® OS X® 10.10 (Yosemite) or higher, up to 10.14 (macOS Mojave)
- 4 GB RAM minimum, 8 GB RAM recommended
- 2 GB of available disk space minimum,
- 4 GB Recommended (500 MB for IDE + 1.5 GB for Android SDK and emulator system image)
- 1280 x 800 minimum screen resolution
WhatsApp Stickers App Project File Download and Configuration Setup कैसे करें?
WhatsApp Stickers App Project File Download Sticker और Tray icon बनाने के लिए इन बातों का ध्यान रखें।
tray icon हर icon pack के लिए जरुरी है यह 96×96 pixels और 50 KB से काम का होना चाहिए
आपको canvas और स्टीकर के बीच 16-pixel का गैप रखना जरुरी है
आप अपने स्टीकर में तीन या उससे काम emoji लगा कर सकते है
आपके sticker आइकॉन का background transparet होना चाहिए
आपको सभी स्टीकर को png से WebP format में बदलना होगा
कोशिश करें की आपका स्टीकर का साइज का हो आप किसी भी इमेज compressor का उपयोग कर सकते हैं.
WhatsApp Stickers App Project File Configuration Setup
- सबसे पहले WhatsApp Stickers App Project File Download को है अब इस फाइल को unzip करना है
- फिर एंड्राइड स्टूडियो open करना है
- अब आपको open an existing android studio project पर क्लिक करके unzip हुए folder को select करना है
- प्रोजेक्ट ओपन होने में थोड़ा समय लगेगा और यह आपके इंटरनेट कनेक्शन पर भी निर्भर करता है
- अब stickers-master/Android/app/src/main/assets/1 फोल्डर में जाना है
- contents.json file में अपने tray icon aur sticker आइकॉन को अपने icons से बदलना है
- हर App की एक unique application id होती है आपको build.gradle (stickers-master/Android/app/build.gradle). में जाकर अपनी Application ID डालनी है यह जरूर चेक कर लें की यह id play store पर पहले से न हो
- फिर stickers-master/Android/src/main/res/values/strings में जाकर App का नाम चेंज करना है
- App icon बदलने के लिए stickers-master/Android/app/src/main/res में फोल्डर में जाना है ‘mipmap’ नाम से शुरू होने वाले launcher icon को अपने आइकॉन से बदलना है
यह सब होने के बाद आपको Build > Generate Signed Bundle/APK पर क्लिक करके App बनाने देना है आपका app project-name/module-name/build/outputs/apk सेव हो गया होगा. उम्मीद करता हूँ की आप जान गए होंगे की WhatsApp stickers app कैसे बनाया जाता है. ब्लॉग पसंद आया हो तो कमेंट करना न भूलें। WhatsApp Stickers App sample code