नमस्कार,
आज आप जानेंगे की आप घर बैठे अपने मोबाइल से पैसे कैसे कमा सकते है, क्योकि अक्सर लोग चाहते हैं की वह अपने मोबाइल से पैसे कमाए मगर यह नहीं जानते की इसकी पूरी प्रक्रिया क्या है वैसे तो सभी को पता की पूरा इंटरनेट पैसे से ही काम करता है मतलब आप कहीं भी कुछ भी पढ़ते है या वीडियो देखते हैं तो उससे उस वीडियो बनाने वाले को या जिसकी वह वेबसाइट है दोनों को फायदा है| लेकिन यह केवल एक तरीका नहीं जिससे आप पैसे कमाए, ऐसे बहुत से तरीके हैं जिससे आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है|
घर बैठे पैसे कमाने के 5 आसान तरीके
मोबाइल से पैसे कैसे कमाए घर बैठे? (mobile se paise kaise kamaye in hindi)
दोस्तों अगर आप पैसा कामना चाहते हैं तो एक बात को समझना होगा की आपको इसपर मन लगाकर अच्छे से काम करना है तभी आप घर बैठे पैसे कैसे बना सकते हैं, कुछ आसान तरीके भी है|
- एप्प से पैसे कमाए (App se paise kamaye)
Pocket Money आदि |
अभी मैं आपको बताऊंगा कि आप Google pay एप्प को शेयर करके पैसे कैसे कमाएं,
- सबसे पहले आपको गूगल प्ले से गूगल पे एप्प को डाउनलोड करना है,
- उसमें अपना बैंक अकाउंट लिंक करना पड़ता है
- फिर आपको अपने मोबाइल से दोस्त या फैमिली में लिंक शेयर करें,
- जब आपका दोस्त या फैमिली में कोई आपके लिंक से डाउनलोड करेगा और उसमें वह अपना अकाउंट बनाएगा तो उसके पहले अकाउंट इस्तेमाल करने पर आपको पैसे मिलेंगे
- यह पैसे समय समय पर ज्यादा या काम होते रहते हैं|
2. लिंक से पैसे कमाए (URL shortener se paise kamaye)
आप लिंक तो जानते होगें मगर क्या आप जानते है की लिंक से लोग बहुत पैसे कमाते हैं जी हाँ लोग सिर्फ कुछ मिनट में लिंक को छोटा करके उससे पैसा कमाते हैं, यह वेबसाइट आपके दिए गए लिंक को छोटा करती है और आपका जो लिंक होता है लोग उसपर सीधा न जाकर उस वेबसाइट से होकर जाते हैं जिसमें प्रचार होते हैं इससे आपको पैसे मिलते हैं, URL shortener जैसे shorte.st
- आपको लिंक शॉर्टनर पर जा कर अपना अकाउंट बनाना है,
- इसमें आप अपनी सभी जानकारी सही से भरें जिससे आपको पैसे निकालने में दिक्कत न हो,
- आपको पेमेंट में जाकर अपना बैंक अकाउंट की जानकारी देनी होगी|
- अब ऐसी काम की लिंक पता करें जिसपर लोग क्लिक करें जैसे जॉब कैसे पता करें आदि |
- फिर उस लिंक को URL शॉर्टनर से शार्ट करके शेयर करें,
इस तरीके से आप url shortener se paise kaise kamaye.
3. फेसबुक से पैसे कमाए (Facebook se paise kaise kamaye)
यह गजब का तरीका है इसमें आपको कुछ नहीं करना होता है, कंपनी या लोग आपको खुद ही पैसे देते हैं अपने प्रचार करने के लेकिन आपको यह तभी मिलेगा जब फेसबुक पर आपसे ज्यादा लोग जुड़े हों, आप चाहें तो खुद किसी कंपनी से संपर्क कर सकते हैं, कंपनी की वेबसाइट पर जाकर उन्हें मेल करिये की मैं आपका सामान का प्रचार करना चाहता हूँ अगर उन्हें आपको काम देना होगा तो वह आपको कांटेक्ट करेंगी|
4. इंस्टाग्राम से पैसे कमाए (Instagram se paise kamaye)v>
इंस्टाग्राम पर भी आप अपना खुद का सामान का प्रचार कर सकते हैं इसमें भी फेसबुक की ही तरह काम करना होता है बस आपको अपने फोल्लोवेर्स पर ध्यान देना होता है जिससे आप ज्यादा लोगों तक पहुंच सकें|
5. फोटो से पैसे कमाए (Photo se paise kamaye)
आप अपनी खींची गयी फोटो को भी सेल करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं, Istock Photos, Fotolia, Shutterstock बहुत ही भरोसेमंद और जयादा पैसा देने वाली वेबसाइट है|
कैसे करें
- आपको इनमें से किसी भी वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट बना लेना है|
- अब आपको अपने हिसाब से category चुनना होगा जिसपर आप फोटो अपलोड करेंगे जैसे – Animal आदि|
- अब अच्छी फोटो खींच कर अपलोड करें
- अगर उनको आपकी फोटो पसंद आती है तो वह आपको पैसे देते हैं |
उम्मीद है की आप जान गए होंगे की फोन से पैसे कैसे कमाए जाते हैं|
यह भी पढें :