नमस्कार ! हमारी हैडिंग देख कर तो आप समझ ही गए होने के आज हम बात करने जा रहे रहे है के आप अपने स्मार्टफोन से खुद की वेबसाइट कैसे बना सकते है और वो भी बिलकुल फ्री ! वैसे तो आपने कई ब्लॉग पढ़े होंगे जिसमे आपको बताया गया होगा के आपको एक प्रोफेशनल वेबसाइट बनाने के लिए एक अच्छे LAPTOP , Domain Name और WEB Hosting खरीदनी होगी मगर हम आपको बिना एक पैसा खर्च किये अपने स्मार्टफोन से ही एक अच्छी प्रोफेशनल वेबसाइट कैसे बनाये ?
इसके बारे में बताएँगे! और कुछ अयेसे जानकारी भी जो शायद इससे पहले आप नहीं जानते होंगे जिसकी मदद से आप कई तरह की अच्छी वेबसाइट बना पाएंगे जैसे: बिजनेस वेबसाइट, स्कूल वेबसाइट, न्यूज वेबसाइट, एनजीओ वेबसाइट, सोशल वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट आदि।
इसे सिख कर आप अच्छे पैसे भी कमा सकते है तो आइये जानते है-
Blogger mein website kaise banayein?
- सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन के Play Store app में जाये उसके बाद आप Blogger Search करिये Blogger App मिलने के बाद आप उसे अपने स्मार्टफोन में Install कर लीजिये Install करने के बाद आप Blogger App खोलिये उसमे दिए गए तीन Step कम्प्लीट करिये जैसा मैं आपको बताता हूं
- Blogger App खोलने के बाद सबसे पहले आपको Sign in का ऑप्शन देखने को मिलता है जिसमे आपको अपने Gmail अकाउंट से Sign in करना होगा
- अपने Gmail Sing In करने के बाद आपको 1st Step कम्पलीट करना होगा जिसमे आपको अपने ब्लॉग का नाम Choose करना होगा
- आपको जिस Topic पर ब्लॉग लिखना हो उसे ध्यान में रख कर आप अपने ब्लॉग का नाम Choose करे
- अपने ब्लॉग का नाम choose करने के बाद आपको 2nd step कम्पलीट करना होगा जिसमे आपको अपने ब्लॉग का URL choose करना होगा
- URL name choose करने के बाद 3rd step में आपको अपने ब्लॉग का Display name choose करना होता है डिस्प्लै name आपके ब्लॉग में यहाँ दिखाता है के ब्लॉग किसने लिखा है
- जैसे कि आप अपना या वेबसाइट का नाम लिख सकते है
यदि आपको नहीं पता तो मैं आपको बता दू के ब्लॉग के URL name आपकी वेबसाइट के लिए बहुत इम्पोरटेंट रखता है इसलिए आपको URL name वो choose करना चाहिए जो आपके ब्लॉग (जिस पर आप ब्लॉग लिखना चाहते है) उससे मैच करे और जो लोगो द्वारा ज्यादा सर्च भी किया जा रहा हो ! मतलब आएसा Keyword जिसपर ट्रैफिक ज्यादा हो इससे आपकी वेबसाइट को रैंक करने में मदद मिलेगी |
जैसे ही आप अपना पोस्ट लिख लेंगे उसके बाद ऊपर दाये तरह आपको पोस्ट पब्लिश करने का Arrow दिखेगा जिसपर क्लिक करने के बाद आपके सामने पोस्ट पब्लिश करने के लिए आपको परमिशन देना होगा जैसे ही आप Publish पर क्लीक करेंगे आपकी पोस्ट ऑनलाइन पब्लिश हो जाएगी|
क्या WordPress से मोबाइल से ब्लॉगिंग की जा सकती है?(Wordpress ko mobile se blogging kar sakte hai).
आप वर्डप्रेस को भो मोबाइल से उपयोग कर सकते हैं मैं कई ३ साल तक मोबाइल से ही अपने ब्लॉग को ऑपरेट किया है यह आपको पहले कठिन लगेगा आपको सबकुछ छोटा दिखेगा मगर जब आप सिख जाएंगे तो आसानी से सभी काम कर पाएंगे|