बुरे बर्ताव की शिकायत करें

संग्रहित करें

Labels

Middle Ad (Post Only)

Wishing website कैसे बनाएं? Wishing website script download

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताएंगे ki ap kaise apna khud ka Wishing website kaise बना sakte hain. इस ब्लॉग में आप फ्री Wishing website script download कर सकते हैं. itna hi nahi ap वेबसाइट acha khasa paisa bhi कमा sakte hain.तो जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा रीड करें और कोई bhi दिक्कत या गलती हो तो कमेंट कर sakte hain. इस ब्लॉग में आप फ्री Wishing website script download कर सकते हैं.

Wishing website कैसे बनाएं

फेस्टिवल या इवेंट वेबसाइट क्या है? festival wishing website kaise banaye

यह एक प्रकार वेबसाइट ही होती है मगर इसमें नार्मल वेबसाइट की तरह पोस्ट नहीं बल्कि इवेंट के बारे में Wish या Greeting होती है इसके माद्यम से लोग एक दूसरे को शेयर करे अपनी ख़ुशी शेयर करते हैं और इसमें ग्रीटिंग में एनीमेशन और ग्राफ़िक्स के वजह से भी लोग इसे पसंद करते हैं. यह देखने में काफी सुन्दर लगता है, आप इसके बारें में जानना चाहते हैं की यह कैसे बनती है. यह तो थोड़ा कठिन है इसके लिए आपको कोडन लैंग्वेज सीखनी होगी मगर यह सिखने मैं आपको ज्यादा समय देना होगा इसके लिए आपको बहुत सरे वेबसाइट या बुक्स को पड़ना पड़ेगा.

Wishing वेबसाइट script क्या है?

यह Wishing वेबसाइट hi है लेकिन इसमें लोग दूसरे फैमिली या दोस्तों को अपनी विचार या ख़ुशी को दिखाया करते हैं. यह कई तरीके के है जैसे दीपावली, होली एंड हैप्पी नई ईयर आदि.

Wishing website कैसे बनाएं? wishing website kaise banaye

सबसे पहले आपको अपना blogspot.com open करना है. (अगर आपका अकाउंट ब्लॉग स्पॉट में नहीं है तो आपको उसे बना सकते हैं)

फिर आपको जिस site में यह script डालना है वह वेबसाइट चुन लीजिये या आप नया वेबसाइट बनना चाहते हैं तो आपको Create a New Blog पर क्लिक करना है

अपना मनचाहा वेबसाइट का नाम लिखें जिस नाम से आपको वेबसाइट चाहिए होगी, नाम लिखने के बाद अगर वह वेबसाइट किसी और ने नहीं ली होगी तब वह आपको मिल जाये गई nahi तो जिस वर्ड पर पहले से वेबसाइट रजिस्टर है वह आपको nahi मिलती है.

वेबसाइट मिलने के बाद आपको theme में जाना है और Revert to classic themes पर क्लिक करना है.अब आपको पूरा कोड डिलीट करके आपको Wishing वेबसाइट ka script कोड डालना (paste) करके आपको save करना है.

ध्यान रहे: पहले आपको अपनी वेबसाइट ki थीम को बैकअप कर लेना है जिससे कुछ गलत होने पर वापस वही बैकअप वाला कोड दाल कर पहले जैसा कर ले. अब आपको वेबसाइट खोल कर चेक करना है की यह अपना काम ठीक से कर रही है की नहीं. उम्मीद करता हूँ आप जान गए होंगे की विशिंग वेबसाइट क्या है और इससे kaise बनाते हैं.

Download

किसी की परेशानी या जानकारी के लिए कमेंट करें.

Ankit kashyap
I love collecting information from the internet. I have used internet a lot during my school time, but whatever I have done, it gives me a lot of value.

Related Posts