और यदि आप थोड़ा ज्यादा लैपटॉप अच्छे से use करते है यानि की Havy user है तो आप Avita का
Avita Liber Core i5 10th Gen अच्छा विकल्प हो सकता है।
जिसमे आपको14 inch की display मिलती है, यह लैपटॉप आपको 36,990 रुपये में मिल सकता है। जिसमे आपको मिलेगा i
5 10th Gen - (8 GB रैम/
256 GB SSD हार्ड ड्राइव/Windows 10 Home) और वजन में भी यह काफी lite weight है
(1.25 kg) Laptop पर 1 वर्ष की वारंटी और खरीद की तारीख से शामिल सहायक उपकरण पर 6 महीने की वारंटी दी जाती है |
और अब बात करते है legends की मतलब की i7 Laptops जो की लोगो को काफी पसंद भी है और जो i7 लेना चाहते है काम दामों में
Avita Liber Core i7 8th Gen जी है यह भी Avita brand की तरफ से आता है, जिसमे आपको14 inch की display मिलती है, यह लैपटॉप आपको 59,990 रुपये में मिल सकता है। जिसमे आपको मिलेगा i7 8th Gen - (8 GB रैम/256 GB SSD हार्ड ड्राइव/Windows 10 Home) और वजन में भी यह काफी lite weight है (1.46 kg) Laptop पर 18 Months
की वारंटी और खरीद की तारीख से शामिल सहायक उपकरण पर 6 महीने की वारंटी दी जाती है |