Refurbished लैपटॉप खरीदना चाहिये कि नहीं? Refurbished क्या है ? रिफर्बिश्ड का मतलब | 2021
सामान्य शब्दों में कहा जाए तो ये सेकेंड हैंड प्रोडक्ट होते हैं जो ग्राहक किसी भी तरह की परेशानी के तहत कंपनी को वापस लौटा देता है। इन्हें विक्रेता कंपनी ब्रांड और सर्टिफाइड एजेंट्स रिपेयर कर नए जैसी वर्किंग स्थिति में बिक्री के लिए उपलब्ध कराते हैं।
Refurbished लैपटॉप खरीदना चाहिये कि नहीं?
अक्सर लोग लैपटॉप खरीदते समय किसी भी बड़े ब्रांड का लैपटॉप अच्छे दाम में खरीदना पसंद करते हैं । डेस्कटॉप की तरह लोग असेंबल किया हुआ या फिर Refurbished किया हुआ लैपटॉप खरीदना नहीं पसंद करते हैं। लेकिन, हम आपको आज ऐसे कारण बताएंगे जिसको जानकर आप इस Refurbished लैपटॉप खरीदना पसंद करेंगे।
हम लोग अक्सर ये सोचते हैं कि काश हमारे Laptop का प्रोसेसर ज्यादा बेहतर होता तो कितना अच्छा होता, यदि हम अपनी जरूरतों के हिसाब से अपने लैपटॉप में हार्डवेयर चाहते हैं तो Refurbished लैपटॉप हमारे लिए एक बेहतर option हो सकता है। क्योंकि हम अपने लैपटॉप को अपने हिसाब से कस्टमाइज्ड करवा सकते हैं। आइए, जानते हैं वो कौन से कारण हैं जिसकी वजह से Refurbished या Assembled किया हुआ लैपटॉप आपके लिए घाटे का सौदा नहीं होगा।
गुणवत्ता परीक्षण कई चरणों में किया जाता है।
Refurbished लैपटॉप की भी कई चरणों में गुणवत्ता की टेस्टिंग की जाती है। इन लैपटॉप्स में लगाए जाने वाले हार्डवेयर को इसमें इंस्टॉल करके अच्छी तरह से टेस्ट किया जाता है ताकि यूजर्स को इसे खरीदने के बाद किसी भी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े। इन Laptop में मुख्य रूप से पाए जाने वाले हार्डवेयर की बात करें तो इसमें रैम, प्रोसेसर, कैपेसिटर्स, स्क्रीन, पावर सप्लाई (SMPS) आदि की कई बार अच्छी तरह से जांच की जाती है। आपको यह पता होना चाहिए की सभी Refurbished लैपटॉप पुराने नहीं होते हैं।
Refurbished लैपटॉप अंदर से लेकर बाहर तक होते हैं साफ
अगर किसी पुराने लैपटॉप को दोबारा कस्टमाइज्ड किया जाता है तो उसे अंदर और बाहर तक पुरी तरह अच्छे से साफ किया जाता है। क्योंकि, लैपटॉप में गंदगी की वजह से ही ज्यादातर परेशानी (problems) आती हैं और लैपटॉप खराब होने का खतरा ज्यादा रहता है। इन Laptops को बिलकुल नए लैपटॉप की तरह ही साफ करके अच्छे से तैयार किया जाता है। इन लैपटॉप में इंस्टॉल किए गए सभी हार्डवेयर (hardware) को अच्छी तरह से साफ किया जाता है।
Refurbished का मतलब पुराना नहीं
Refurbished लैपटॉप का मतलब पुराना नहीं होता है। इसका मतलब होता है कि किसी भी Laptop को अपने इस्तेमाल के हिसाब से कस्टमाइज्ड करना । इन Laptops में से प्रोसेसर (Processor) के अलावा कई हार्डवेयर को बदला जाता है। इन हार्डवेयर्स (hardware) में स्क्रीन, स्पीकर्स, वेबकैम, माइक्रोफोन्स, की-बोर्ड्स और कनेक्टर आदि शामिल है।
कम कीमत और ज्यादा पैसों की बचत
Refurbished या Customize लैपटॉप की सबसे बढ़िया बात यह है कि आप इसे अच्छी और कम कीमत में खरीद सकते हैं। इन Laptops में आपके हिसाब से हार्डवेयर होते हैं साथ ही इनकी कीमत भी किसी ब्रांड न्यू लैपटॉप से काफी हद तक कम होता है। इन Laptops को आप 70 फीसद सस्ते में खरीद सकते हैं।
Unboxed Product – इस प्रकार के Refurbished Product बिल्कुल नए (New Condition) जैसी हालत में होते है, एवं जिनका अब तक उपयोग नही किया गया होता है । इस पर भी स्क्रेच नही होते है । इस पर वारंटी भी ज्यादा दी जाती है और यह ओरिजिनल एक्सेसरीज के साथ आपको मिलते है ।
C Grade Refurbished – यह Refurbished Product ज्यादा उपयोग किये होते है, इसलिए इन पर स्क्रेच के साथ छोटे मोटे डेंट हो सकते है । लेकिन इन पर Quality टेस्ट किये जाते है और कुछ महीने की Warranty भी मिलती है ।
Refurbished Store पर बिकने वाले Product के साथ उसकी कंडीशन के बारे में पूरी जानकारी दी होती है की वह किस ग्रेड का Refurbished Product है और इसके आधार पर उसकी कीमत निर्धारित रहती है ।
तो आज हम आपको कुछ एसे Refurbished Laptop के बारे में बताने जा रहे है जो आपके प्रतिदिन काम में उपयोग होंगे ! 2021
HP Elitebook Core i7 7th Gen - (8 GB/512 GB SSD/DOS) 1030 G2 2 in 1 Laptop (13.3 inch, SIlver) 74% off Rs.48999/-HIGHLIGHTS- Grade:
Refurbished - Superb
- Intel Core i7
Processor (7th Gen)
- 8 GB DDR4 RAM
- 64 bit DOS
Operating System
- 512 GB SSD
- 13.3 inch
Touchscreen Display
- 12 Months warranty
- Grade: Refurbished - Superb
- Intel Core i7 Processor (7th Gen)
- 8 GB DDR4 RAM
- 64 bit DOS Operating System
- 512 GB SSD
- 13.3 inch Touchscreen Display
- 12 Months warranty
Life Digital Zed AIR CX3 2019 15.6-inch Laptop (Core i3-5005U/8GB/1TB HDD/DOS/Intel HD 500 Graphics), Silver 11% off Rs.19999/-
HIGHLIGHTS
- Grade: Unboxed - Like New
- Intel Core i3 Processor (5th Gen)
- 8 GB DDR3 RAM
- 64 bit Windows 10 Operating System
- 1 TB HDD|128 GB SSD
- 15.6 inch Display
6 months Warranty
HIGHLIGHTS
- Grade: Unboxed - Like New
- Intel Celeron Dual Core Processor
- 4 GB DDR3 RAM
- Linux/Ubuntu Operating System
- 500 GB HDD
- 15.6 inch Display
- 12 Months warranty