PC Health Check Software free Download
की पूरी जानकारी हिंदी में !
नमस्कार दोस्तों | हम जानते है की Microsoft का नया Windows OS विंडोस 11 Officially आ गया है और इसकी पुस्टि Microsoft - Official Home Page की ऑफिसियल साइट पर भी कर दिया गया है एवं जो की Windows 10 वाले PC के लिए बिलकुल मुफ्त है Windows 10 यूजर्स इस नई Windows 11 को अपने PC या अपने Laptop में बेहद ही आसानी से Install कर पाएंगे।और इसकी जानकारी भी Microsoft के साइट पर उपलब्ध है तो हम जानेंगे की इसे अपने PC में कैसे Install करे और इसके लिए हमारे PC में क्या (Minimum Requirement) जरुरत होनी चाहिए !
Windows 11 system requirements
- अगर आप अपने Laptop या PC में Windows 11 डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसके लिए आपके ऐसा PC होना चाहिए जिसमें Windows 10 पहले से ही Install हो।
- आपका Laptop या PC का सीपीयू है वो 64 bit का होना चाहिए।
- कम से कम आपके PC या Laptop में 4 GB की RAM होनी चाहिए।
- उसके साथ कम से कम 64 GB की Storage खाली होनी चाहिए।
- इसके साथ ही आपके पास एक अच्छा और स्टेबल Internet कनेक्शन होना जरुरी है। इसके बाद ही आप अपने पुराने Windows 10 से नए Latest Windows 11 में अपग्रेड कर पाएंगे।
तो चलिए जानते है की इसे कैसे पता करे !
PC Health Check क्या है ? PC health check software free download कैसे करे ?
यह एक Application है जिसे Laptop और PC के लिए बनाया गया है जिससे की आप अपने PC या Laptop की details जान सकते है, आप अपने Laptop या PC में PC Health Check ऐप को Download करके अपने PC की जांच कर सकते हैं कि क्या वो Windows 11 के लिए सही है या नहीं । फिर जब Windows 11 रोलआउट हो जाएगा तो आप उसे बड़ी आसानी से अपग्रेड कर सकते है !