बुरे बर्ताव की शिकायत करें

संग्रहित करें

Labels

Middle Ad (Post Only)

Bootable Pendrive को Normal Pendrive Kaise Banaye? | Pen drive काम नहीं कर रही

किसी भी बूटअबले pen drive अगर आपके सिस्टम से कनेक्ट होने में दिक्कत कर रही है या फिर आपको उसे मीडिया फाइल के लिए उपयोग करना चाहते हैं तो आपको उसे फॉर्मेट करने की जरुरत है क्युकी एक बार bootable हो जाने के बाद वह स्मार्टफोन में दिखाई नहीं देती है इसलिए हमें इसे format  करना पड़ता है यह आप ख़राब Pendrive या Memory Card पर भी टेस्ट कर सकते है शायद वह File system Fat32 Format से ठीक हो जाये. 

Bootable Pendrive kaise sahi karein?

किसी भी Pendrive या Memory Card को अगर आपके लैपटॉप या कंप्यूटर स्मार्टफोन में  नहीं दिखाई दे रही है या उसका स्टोरेज का उपयोग नहीं कर रहे हैं 

तो आपको अपने Pendrive या Memory Card को ठीक करने की जरुरत है जिससे आपकी दिक्कत दूर हो जाएगी.

1. सबसे पहले आपको कंप्यूटर या लैपटॉप की जरुरत पड़ेगी जिससे आपको Pendrive या Memory Card को डिलीट करना है.

2. आपको Pendrive या Memory Card को कंप्यूटर से कनेक्ट करना है.



3. फिर Pen drive पर right क्लिक करके Format पर जाना है.

4. File system Fat32 को सेलेक्ट करके Start करना है 
 

5. Warning दिखाई देगी जिसमें आपको बताया जायेगा की  इससे Pen drive का सारा डाटा डिलीट हो जायेगा. आपको ओके पर क्लिक पर क्लिक करना हैं.

फॉर्मेट(Format) करते ही आपकी Bootable Pen drive ठीक हो जाएगी 

Ankit kashyap
I love collecting information from the internet. I have used internet a lot during my school time, but whatever I have done, it gives me a lot of value.

Related Posts