बुरे बर्ताव की शिकायत करें

संग्रहित करें

Labels

Middle Ad (Post Only)

Laptop या Computer ka WIFI hotspot कनेक्ट नहीं हो रहा है?

कई बार हमें अपने कंप्यूटर पर wifi हॉटस्पॉट की जरुरत पड़ जाती है क्युकी कई बार हमारे घर या ऑफिस में हम ही अकेले होते हैं जिसके पास इंटरनेट कनेक्शन होता है और हमको अपना इंटरनेट कनेक्शन अपने फ्रेंड्स या फॅमिली मेंबर्स के साथ शेयर करने की जरुरत पड़ ही जाती है…तो ऐसे में प्रॉब्लम तब आती है जब ऐसा करने के लिए हमारे कंप्यूटर/लैपटॉप में कोई हार्डवेयर न हो और हम हॉटस्पॉट का उपयोग न कर सके.

Laptop YA Computer me wifi connect nahi ho raha hai?


Laptop या Computer में WIFI कनेक्ट नहीं हो रहा है?

तो अगर आप अपने इंटरनेट कनेक्शन को अपने फ्रेंड्स या फॅमिली मेंबर्स के साथ शेयर करना चाहते हैं तो आप बिना किसी एक्सटर्नल हार्डवेयर के एकदम इजी तरीके से ऐसा कर सकते हैं..अगर आपके पास विंडोज १० है तो उसके एक फीचर को on करने पर आपको मोबाइल पर हॉटस्पॉट रिसीव हो सकता है… तो चलिए जानते हैं की 

विण्डोव्स१० में विफई हॉटस्पॉट कैसे कनेक्ट करे

अगर आपके कंप्यूटर/लैपटॉप में विंडोज १० है तो आप Windows+Q प्रेस करिये और सर्च बार में “मोबाइल हॉटस्पॉट” टाइप करिये…:- अब यहाँ पर जो ओप्तिओंस मिलते हैं उनमे से अपनी पसंद का राइट ऑप्शन सेलेक्ट करके मोबाइल हॉटस्पॉट को on किया जा सकता है अगर इसमें कोई प्रॉब्लम आप रही हो तो आप सेटिंग्स > नेटवर्क & इंटरनेट > मोबाइल हॉटस्पॉट सेलेक्ट करके भी इस फीचर को on कर सकते हो…

Windows10 Ke Alawa Koi Window Ho To Kaise Kare

आप विंडोज १० को उसे नहीं कर रहे हैं तो आपको सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर ऐसा करना पड़ेगा..कुछ ऐसे सॉफ्टवेयर हैं जिनको डाउनलोड करके आप विफई हॉटस्पॉट क्रिएट बना सकते हैं और १० गॅडजेट्स तक ऐड कर सकते हो..यहाँ में कुछ सॉफ्टवर्स के नाम और उनको डाउनलोड करने की लिंक दे रहा हु जहा से अआप सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर विफई हॉटस्पॉट क्रिएट कर सकते हो

इन् सॉफ्टवर्स को डाउनलोड करके आप विंडो १० के अलावा इतर विंडो में सॉफ्टवेयर से अपने विफई हॉटस्पॉट क्रिएट कर सकते हो… इस से रिलेटेड कोई और हेल्प के लिए कमेंट करे…

Ankit kashyap
I love collecting information from the internet. I have used internet a lot during my school time, but whatever I have done, it gives me a lot of value.

Related Posts