बुरे बर्ताव की शिकायत करें

संग्रहित करें

Labels

Middle Ad (Post Only)

Life digital Laptop, Service Center, Customer Care | Life digital zed Laptop review

Life digital कंपनी के लैपटॉप में मैंने कई ऐसी कमी ढूंढी है जिसे आपको कोई नहीं बताएगा ज्यादा तर लोगों को Life digital कंपनी के बारे में तो पता भी नहीं होगा.  मैं Life digital CX5 लैपटॉप को कई दिनों से उपयोग कर रहा हूँ और यह काफी अच्छा चल रहा है लेकिन कुछ चीज़ें आपको समझनी होंगी तभी इसे लेने का मन बनाइएगा.

Life Digital zed Laptop review 

मैं कुछ दिनों से Life Digital ZedAir CX5 (i5 5257u) 256GB SSD लैपटॉप का उपयोग कर रहा हूँ मैंने भी कई और लोगों की तरह ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर जानकारी इक्कठी करनी चाही मगर कुछ खास नहीं पता चला तो मैंने सोचा की try  करके देखते हैं और मैंने इस लैपटॉप को अमेज़न से खरीद लिया और इस्तेमाल करने लगा और मुझे यह हैरानी हुई की इसकी परफॉर्मेंस 20-22 हजार रूपए में आने वाले लैपटॉप से काफी अच्छी थी जो मैंने सोचा भी नहीं था. इसमें आपको पहले से विंडोज १० होम मिलता है इसका अपडेट भी आपको रेगुलर मिलता रहेगा

लोग बिना इस्तेमाल किये अपने विचार देने लगते है और दूसरों को गलत सलाह देते हैं मेरी बस यही सलाह रहेगी की आपको एक बार खुद इस्तेमाल करके देखें की यह आपके लिए बेहतर है भी या नहीं मुझे तो इसकी डिस्प्ले बहुत गजब की लगी जो आपको ३० हजार के भी लैपटॉप में मिलना मुश्किल है.

Life DIgital ZedAir CX5 Problem

लेकिन मुझे इस लैपटॉप में trackpad  की प्रॉब्लम आ रही थी जिसे मैंने कस्टमर सपोर्ट से बात करके इसका solution  पूछा मगर कुछ नहीं बात सके मैंने खुद  पता लगाया तो मालूम पड़ा की यह सॉफ्टवेयर प्रॉब्लम है जो लैपटॉप को रीस्टार्ट करने से थोड़ी थी हो गयी लाइफ डिजिटल लैपटॉप से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें जानने के लिए मेरे वेबसाइट पर पढ़ें.

आप इस लैपटॉप में ऑफिसियल तरीके से विंडोज 11 को नहीं चला पाएंगे मैंने खुद सॉफ्टवेयर डालकर चेक किया है क्यूंकि इस लैपटॉप का प्रोसेसर बहुत पुराना  हो चूका है इसलिए नए ऑपरेटिंग सिस्टम अब इसमें सपोर्ट नहीं करेंगे. हालाकि यूट्यूब पर आपको बहुत से वीडियोस मिल जाएंगे जिसमें आपको विंडोज ११ को कंप्यूटर और लैपटॉप में इनस्टॉल करने का तरीका बताया गया है जिनके लोगों के प्रोसेसर पुराने है और कुछ सिस्टम एरर आ रहा है



i-Life digital service center

इसके सर्विस सेण्टर कई शहरों में तो हैं मगर ज्यादातर में तो कॉल ही कोई नहीं उठता है मैंने मेल किया उसका भी कोई रिप्लाई नहीं आया इनकी कस्टमर सर्विस बहुत बेकार है और इन्होने दिखाने के लिए सर्विस सेण्टर की लिस्ट अपने वेबसाइट पर बना दी है 

Life digital laptop made in which country

यह कंपनी अमेरिका के Miami की रजिस्टर है और दुबई से ऑपरेट होते है

Made in China है.

Life digital laptop customer care number

फ़िलहाल कंपनी का कोई कस्टमर केयर नंबर नहीं है आपको सर्विस सेण्टर से ही बात करनी पड़ेगी 

Is life digital laptop good?

परफॉर्मेंस अच्छी है पुराना प्रोसेसर होने की वजह से गर्म जल्दी होता है 
Ankit kashyap
I love collecting information from the internet. I have used internet a lot during my school time, but whatever I have done, it gives me a lot of value.

Related Posts