यहाँ पर हमने सबसे सस्ता Laptop की कीमत(Price Rate) लिस्ट दी है जिसमें इंडिया के सबसे सस्ते और अच्छे लैपटॉप भी शामिल है. आज के समय मे इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में एक पर्सनल Computer रख पाना बहुत मुश्किल होता है लेकिन हम Computer को घर से बाहर कहीं लेकर जाकर काम नहीं कर सकते हैं . ऐसे में हमे एक पोर्टेबल कंप्यूटर की जरूरत पड़ती है जिसका वजन भी कम हो और हमारा सारा काम भी हो जाए जो कंप्यूटर में होता था और हम उसे आसानी से कही पर भी ले जा सके. और लैपटॉप इस कमी को पूरा करता है इसे पोर्टेबल(Portable) कंप्यूटर कहा जाता है. जिसे आप कहीं भी ले जाकर अपने काम को कर सकते हैं,
सबसे सस्ता और अच्छा लैपटॉप कौन सा है?
अगर आप अपने घर या ऑफिस के काम के लिए लैपटॉप लेने की सोच रहे हैं लेकिन आपको कोई सस्ता और अच्छा लैपटॉप नहीं मिल रहा है तो आप सही जगह पर आए हैं। क्योंकि इस लेख में हमने भारत में उपलब्ध सबसे सस्ते लैपटॉप की कीमत सूची(Price List) दी है।
सबसे सस्ता लैपटॉप प्राइस इन इंडिया
हमने इस सबसे सस्ते लैपटॉप प्राइस लिस्ट में Asus, Lenovo, Dell और Samsung के पीसी कंपनी के लैपटॉप शामिल है। जो बहुत अच्छी गुणवत्ता(Quality) और सुविधाओं(Features) के साथ लैपटॉप बनाती है, इसलिए हमने उन्हें अपनी सूची में केवल विश्वसनीय कंपनियों के लैपटॉप शामिल किए हैं।
सबसे सस्ता लैपटॉप कीमत व प्राइस रेट लिस्ट
यहां हमने आपको सभी सस्ते लैपटॉप के बारे में बताया है, ग्राहकों के रिव्यू और रेटिंग को ध्यान में रखते हुए और ऑनलइन रिसर्च करके हमने सिर्फ अच्छे ब्रांड की ही लिस्ट तैयार की है।
1. AVITA PURA NS14A6ING431-SGC - APU Dual Core A6
हमारी लिस्ट का सबसे पहला लैपटॉप अविटा कंपनी की तरह से आता है जिसकी कीमत 18,990₹ से शुरू होती है. यह भारत में मिलने वाला सबसे अच्छा व सबसे सस्ता लैपटॉप है. Avita काफी सालों से भारत में लैपटॉप बना रही है और हजारों लाखों लोग इस कंपनी के लैपटॉप इस्तेमाल करते है. यदि आपको नॉर्मल Task पूरा करने के लिए लैपटॉप चाहिए तो यह आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है.
इस लैपटॉप में आपको AMD APU Dual Core A6 प्रोसेसर मिलता है जिसकी स्पीड अधिकतम 2.4 GHz with Max Turbo Frequency है. इसमे आपको Windows 10 Home ओपरेटिंग सिस्टम मिलता है S Mode के साथ. डिस्प्ले की बात करे तो इसमें 35.56 cm (14 inches) 14 inches HD TFT IPS Display (1280X720) का डिस्प्ले मिलता है साथ ही 802.11 b/g/n/ac Wi-Fi और Bluetooth 4.0 का सपोर्ट मिलता है.
रेम की बात करे तो इसमें 4gb की DDR4 रेम मिलती है और 128 Gb की SSD स्टोरज मिलती है जो कि बहुत ही बढ़िया है साथ ही इसमे AMD Integrated Radeon R4 ग्राफ़िक्स मिलता है. लैपटॉप का कुल वजन 1.34KG है और इसकी बैटरी 3 से 4 घंटे चल जाती है.
- AMD APU Dual Core A6 Processor
- 4 GB DDR4 RAM
- 64 bit Windows 10 Operating System
- 128 GB SSD
- 35.56 cm (14 inches) 14 inches HD TFT IPS Display
Warranty
2 Year
Price
₹18,990
2. HP 245 G7 Laptop - APU Dual Core A6 A6-9225
यह हमारी लिस्ट में HP का सबसे सस्ता Laptop है जिसकी कीमत 20,900₹ है. इस लैपटॉप के साथ आपको HP की ब्रांडिंग देखने को मिलती है जो कि काफी सालो से तगड़े तगड़े लैपटॉप बना रही है. रेटिंग की बात करे तो इस अमेज़न पर 3.9 की रेटिंग मिली है और 80% से अधिक Customers के रिव्यु पॉजिटिव है इस प्राइस रेट में यह Hp का सबसे अच्छा लैपटॉप है जो आपके काम को आसानी से पूरा कर सकता है.
इस लैपटॉप में आपको AMD का APU Dual Core A6 प्रोसेसर देखने को मिलता है जिसकी स्पीड अधिकतम स्पीड 2.6 GHz with Turbo Boost Upto 3 GHz तक कि देखने को मिलती है साथ ही इसमे AMD Integrated AMD Radeon R4 ग्राफ़िक्स मिलता है और ऑपरेटिंग सिस्टम DOS मिलता है. रेम की बात करें तो इसमें 4 GB DDR4 RAM देखने को मिलती है और 1TB 5400 rpm HDD का स्टोरेज मिलती है. इस लैपटॉप में आपको 14 inches की HD डिस्प्ले मिलती है और लैपटॉप का कुल वजन 2.1KG है.
- APU Dual Core A6
- DOS
- 4 GB DDR4 RAM
- 1 TB
- 1366 x 768 Pixel HD LED-Backlit Display
Warranty
1 Year Onsite Warranty
Price
₹20,900
3. ASUS X543MA-GQ1015T - Celeron Dual Core N4020
हमारी लिस्ट का तीसरा लैपटॉप Asus कंपनी का है, जिसकी कीमत 27,890₹ है. यह अमेज़न पर मिलने वाला Lenovo का सबसे सस्ता व सबसे अच्छा लैपटॉप है इसे अमेज़न पर 3.3 स्टार की रेटिंग मिली है और 80% Customers के रिव्यु पॉजिटिव है. इस लैपटॉप में आपको Intel का प्रोसेसर मिलता है जो आपके हर एक टास्क को आसानी से पूरा कर सकता है.
इस लैपटॉप में आपको Celeron Dual Core N4020 प्रोसेसर देखने को मिलता है जिसकी न्यूनतम स्पीड 1.1 GHz और अधिकतम स्पीड 2.8 GHz तक कि देखने को मिलती है और ऑपरेटिंग सिस्टम Microsoft Windows 10 - Home edition मिलता है. रेम की बात करें तो इसमें 4GB देखने को मिलती है और 1TB Hard Drive का स्टोरेज मिलती है. इस लैपटॉप में आपको 15.6 inches की HD डिस्प्ले मिलती है और लैपटॉप का कुल वजन 1.9KG है.
- Celeron Dual Core N4020
- 15.6 inch HD LED Backlit Anti-glare Display
- 4 GB RAM Type DDR4
- Windows 10 Home
- 1TB HDD
Warranty
1 Year Onsite Warranty
Price
₹22,990
निष्कर्ष -
हम आशा करते हैं कि आपको सबसे सस्ते लैपटॉप की कीमत और मूल्य दर सूची पर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आई और आपको अपने लिए एक अच्छा और सस्ता लैपटॉप मिल गया होगा। अगर आपके मन में अभी भी सस्ते लैपटॉप से जुड़ा कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते हैं, हम आपके सवाल का जवाब जल्द से जल्द देंगे।
हमारे द्वारा दी गयी जानकारी को अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया अकाउंट जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर जरूर शेयर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को भी अपने लिए एक अच्छा और सस्ता लैपटॉप मिल सके। साथ ही आपको और किसी प्रोडक्ट के बारे में जानकारी चाहिए वो भी आप कमेंट में बता सकते हैं।