बुरे बर्ताव की शिकायत करें

संग्रहित करें

Labels

Middle Ad (Post Only)

SATA SSD Vs PCIe SSD vs NVMe M.2 SSD In Hindi | Fastest SSD Hindi

लैपटॉप या कंप्यूटर में स्टोरेज डिवाइस का उपयोग करते हैं लेकिन जब SSD की बात आती है तो अक्सर लोग सोचते हैं की सबसे तेज़ SSD कौन सी होती है क्यूंकि SSD कई तरह की आती है और उनकी कीमत भी अलग अलग होती है ऐसे में काम कीमत में सबसे अच्छी SSD लेना काफी कठिन होता है.

SATA SSD, PCIe SSD और NVMe M.2 SSD में क्या अन्तर है?


SATA SSD, PCIe SSD और NVMe M.2 SSD में क्या अन्तर है? और आपको कौन सी SSD लेनी चाहिए| SSD लेते समय ध्यान में रखने वाली बात यह है की आप जो SSD खरीद रही हैं वह आपके सिस्टम में सपोर्ट भी है या नहीं |

SATA SSD Vs PCIe SSD vs NVMe M.2 SSD में क्या अंतर है?

हम सभी जानते हैं कि आजकल सारा काम अब टेक्नोलॉजी के सहारे हो रहा है और लगभग सभी ने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का उपयोग तो किया ही होगा और उसके साथ-साथ सभी के पास लैपटॉप या कंप्यूटर है |

क्यूंकि लैपटॉप और कंप्यूटर में SSD का slot अलग से दिया होता है मगर आप चाहें तो Hard Disk को निकाल  कर उसकी जगह SATA SSD लगा सकते है.

पहले हमारे पास HDD होती थी उसके बाद SSD उसके बाद NVMe SSD

अगर आप अपने लैपटॉप और कंप्यूटर में तेज़ काम करना चाहते हैं तो एक अच्छी स्टोरेज डिवाइस आपके कंप्यूटर को तेज़ करने में मदद कर सकती  है

अभी तक की सबसे तेज़ और अच्छी स्टोरेज डिवाइस SSD की बात करते है SSD में हमें Hard Disk(HDD) से ज्यादा अच्छी स्पीड मिलती है |

SATA SSD

SSD में हमें 500 To 600 Mbps  की स्पीड मिलती है  जिससे हमारा काम हार्ड डिस्क से भी तेजी से हो जाता है ssd ज्यादा अच्छी होती है |



SSD integrated चिप पर काम करती है वह मदर बोर्ड में सीधे कनेक्ट हो जाती है | 

आपने देखा होगा की  SSD अलग-अलग कंपनियां बनती हैं | जो कि हमें देखना है कौन सी SSD हमारे कंप्यूटर में लग सकती है जिससे हमें बेहतर परफॉर्मेंस मिल सके.

SSD खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

हमें स्पीड में बड़ी फाइल का ट्रांसफर रेट के साथ साथ हमें छोटी फाइल का भी ट्रांसफर रेट देखना होता है | जो SSD कंपनी बड़ी फाइल के डाटा ट्रांसफर और उसके साथ छोटी फाइल यानी कि Kbps किलोबाइट्स में जो फाइल होती है | उनका भी फाइल ट्रांसफर रेट अच्छा होना चाहिए


दोस्तों बात करी जाए एसएसडी SSD Solid State Drives तो HDD हार्ड डिस्क से 5 से 7 गुना फास्टर होती है | मगर फास्टर होने के साथ-साथ इसकी कॉस्ट भी बढ़ जाती है |


और आज की डेट में जो कि हम यूज कर रहे हैं हमें कंप्यूटर में अच्छी खासी स्पीड भी चाहिए और पैसे भी कम लगने चाहिए तो इसके लिए हम हार्ड HDD Hard Disk इसका यूज करते हैं |


मगर अगर अच्छी खासी स्पीड चाहिए तो हमें एसएसडी SSD का यूज करते हैं जबकि एसएसडी का मतलब होता है सॉलि़ड स्टेट ड्राइव Solid State Drives


SSD(Solid State Drives) कैसे वर्क करती है

SSD  एसएसडी के अंदर एक इंटीग्रेटेड चिप होती है  जोकि डाटा ट्रांसफर और डाटा को रिसीव करने में काफी फास्ट  होती है हार्ड डिस्क Hard Disk HDD  में एक सीडी लगी हुई होती है और उसके ऊपर एक सेंसर होता है जो हार्ड Hard Disk HDD के अंदर जो भी डाटा है उनको रीड ओर राइट कर सके


मगर SSD के अंदर एक चिप लगी हुई होती है जिसको हम इंटीग्रेटेड चिप बोलते हैं वह चिप से डाटा ट्रांसफर होता है और डाटा रिसीव होता है तो उसे हमें काफी फास्ट स्पीड मिलती है


SSD के अंदर हमें मैक्सिमम 500 से 600 Mbps की स्पीड मिल जाती है |


NVMe SSD

Full Form : nonvolatile memory express



दोस्तों आज हम आपको एक नई  NVMe Drive के बारे में बताएंगे दोस्तों NVMe की फुल फॉर्म होती है Nonvolatile Memory Express इसको भी एक हार्ड डिस्क ही कहा जाता है


जिसका नाम NVMe रख दिया गया है दोस्तों यह Disk भी हमारे लिए एक Storage प्रदान करती है मगर यह  Storage Drive काफी महंगी होती है

मगर इसमें हमें स्पीड अच्छी खासी मिल जाती है यह HDD और SSD दोनों से ही काफी महंगी होती है 

कहां यूज़ करें ?

इसको यूज़ करने के लिए अगर यूजर्स के पास कॉफी ज्यादा काम हो जैसे कि ग्राफिक डिजाइनिंग का हो गया इसमें हमें रेंडरिंग करना होता है तो हमारा काम फास्ट हो जाए तो उसी के लिए NVMe एक अच्छी चॉइस है जो कि लोग खरीद सकते हैं  ज्यादातर NVMe होस्टिंग सर्विस प्रोवाइडर के पास होती है |

मगर लोग नॉर्मल ही यूजर के लिए हार्ड डिस्क Hard Disk HDD भी बैटर है और इसके साथ-साथ ही SSD यानी सॉलिड स्टेट ड्राइव SSD Solid State Drives भी  एक अच्छा ऑप्शन है |

NVMe ड्राइव साइज क्या होता है ?

और इसकी स्पीड SSD से 2 गुना ज्यादा होती है NVMe ड्राइव  एक Ram के साइज जितनी बनाई गई है जो कि किसी भी कंप्यूटर या लैपटॉप के अंदर इंसर्ट आसानी से हो सकती है

यह एक Ram के साइज के बराबर होती है इसको मदर बोर्ड में इंटरनली सेट किया जाता है |

यह काफी फास्ट होने के साथ-साथ ही बैटरी का भी कम यूज करती है |

बात करें NVMe ssd की स्पीड की ?

 तो एनवीएमई SSD की स्पीड 1GB से 2GB GBPS होती है और यह काफी महंगी भी होती है |

SSD VS NVME M.2 SSD में क्या अंतर है?

NVMe तकनीक पीसीआई कार्ड स्लॉट, एम.2 और यू.2 जैसे कई फॉर्म फैक्टर में उपलब्ध है।

जबकि ऐसे SSD हैं जो SATA, PCIe स्लॉट और M.2 का उपयोग करते हैं जो AHCI हैं और NVMe नहीं, U.2 एक फॉर्म फैक्टर है जो विशेष रूप से NVMe प्रोटोकॉल का उपयोग करता है।

NVMe SSD एसएसडी एक एडवांस वर्जन है इसमें हमें लगभग 1GB से 2GB के तक की स्पीड मिलती है और यह SSD का एडवांस वर्जन केवल उन लोगों के लिए है

जो हैवी सॉफ्टवेयर जैसे कि ग्राफिक डिजाइनिंग का काम हो गया वीडियो एडिटिंग का काम हो गया या उस से जुड़ा हुआ काम हो गया तो उसके लिए यह Drive काफी किफायती मानी जा रही है |

बात करें रुपए की ?

तो एसएसडी से काफी महंगी है एसएसडी का एडवांस वर्जन NVMe  SSd हमें इसमें अच्छी खासी स्पीड मिलती है और हमारा काम भी इसमें काफी तेजी से होता है |

Ankit kashyap
I love collecting information from the internet. I have used internet a lot during my school time, but whatever I have done, it gives me a lot of value.

Related Posts