चुनाव के समय से पहले योगी आदित्यनाथ सरकार का एक ऐलान युवाओं की जुबां पर बोल रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार दिसंबर में युवाओं के लिए तोहफा लेकर आ रही है। प्रदेश में योगी सरकार इस साल के आखिरी महीने में 68 लाख छात्रों को स्मार्टफोन और टैबलेट देने जा रही है. इसके लिए पात्र छात्रों का डाटा फीड करने के लिए जल्द ही एक पोर्टल शुरू करने की भी तैयारी है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, टैबलेट और स्मार्टफोन की बड़ी खरीदारी GeM पोर्टल के जरिए की जाएगी। चुनाव और आचार संहिता को देखते हुए माना जा रहा है कि स्मार्टफोन या टैबलेट की सप्लाई भी नवंबर महीने से शुरू हो जाएगी।
सरकार के प्रवक्ता के अनुसार योजना के लिए पात्र छात्रों का डाटा फीड करने की जिम्मेदारी भी तय की गई है. बताया गया है कि संबंधित विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और शिक्षण संस्थानों को बेहद सावधानी से डाटा फीड करना होगा. डाटा फीडिंग के बाद ही योजना के तहत आने वाले छात्रों को स्मार्टफोन और टैबलेट की उपलब्धता की जानकारी मोबाइल पर भेजी जाएगी।