दॉतों अपने कभी न कभी तो सोचा ही होगा की क्रेडिट कार्ड कैसे होते हैं और उसे कैसे उपयोग करके पेमेंट करते है इसके लाभ और नुकसान क्या हैं मैंने क्रेडिट पूरी कार्ड की पूरी जानकारी डिटेल में दी है.
LazyPay App से आप फ्री में क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं यह LazyCard(LazyPay Credit Card) उपयोग करना एकदम आसान है और इस क्रेडिट कार्ड की लिए आपको किसी प्रकार की फ़ीस भी नहीं देनी पड़ती है. मैंने LazyCard फायदे नुकसान नीचे बताएं हैं.
LazyCard क्या है?
अगर आप LazyPay App का उपयोग करते हैं तो आपको पता होगा की उसमें जो क्रेडिट लिमिट मिलती है उसे हम कई जगह उपयोग कर सकते हैं जहॉं LazyPay का ऑप्शन दिखाई देता है और कुछ लोगों के लिए Lazy UPI की भी सुविधा मिलती है जिससे किसी भी App में जहाँ UPI का से पेमेंट करने का ऑप्शन है वहां पर LazyPay का उपयोग कर सकते हैं
उसी प्रकार आप LazyCard(LazyPay Credit Card) को आप किसी भी जगह इस्तेमाल कर पाएंगे जँहा पर कार्ड से पेमेंट होती है जैसे Mall, Petrol pump and online आदि.
LazyCard उपयोग करने पर आपके LazyPay App की जितनी क्रेडिट लिमिट होगी आप उतना ही उपयोग कर पाएंगे. हालाकिं कंपनी का कहना है कि यह कोई क्रेडिट कार्ड नहीं है.
LazyCard के फायदे
- LazyCard के पहले Transaction पर आपको 500 रुपये का कैशबैक(Cashback) मिलता है.
- सभी Transaction पर 5% तक का कैशबैक
- 3000 रूपए तक की Transaction पर 100 से 500 रूपए तक का Instant कैशबैक(Cashback) मिल सकता है.
- LazyCard को Offline और Online merchants पर उपयोग कर सकते है.
- LazyCard के लिए आपको कोई फ़ीस और चार्ज नहीं देना पड़ता है.
- LazyCard Instant Approval पूरी ऑनलाइन प्रोसेस होती है.
- यह लाइफ टाइम फ्री कार्ड है
- सबसे कम ब्याज दर
LazyCard के लिए eligibility क्या है?
- आपके पास आधार कार्ड होना जरुरी है
- पैन कार्ड भी होना चाहिए
- क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए (जिससे आपकी क्रेडिट लिमिट अच्छी मिले)
- मोबाइल नंबर जो आपके पैनकार्ड और आधार कार्ड से लिंक हो
LazyCard का उपयोग कैसे करें?
इस कार्ड को आपको ऑनलाइन उपयोग करने के लिए आपको पेमेंट ऑप्शन में से कार्ड सेलेक्ट करना है और इस लाजीकार्ड की डिटेल्स भरनी है और पेमेंट कर देनी है.
Offline में आप POS मशीन में Card स्वाइप करके पिन डालकर भी इस कार्ड को उपयोग कर पाएंगे.
LazyCard के लिए Apply कैसे करें?
अगर आप LazyPay के पुराने यूजर हैं तो आपको अपनी क्रेडिट लिमिट उपयोग करने के लिए सिर्फ LazyCard को एक्टिवटे करना पड़ेगा.
अगर आप नए यूजर हैं तो आपको Online Full KYC करनी पड़ेगी. जिसमें आपको अपनी फोटो, आधार और पैन कार्ड को अपलोड करना पड़ेगा फिर LazyCard के लिए अप्लाई करना पड़ेगा.
LazyPay App के अंदर आपको रिवॉर्ड(Rewards) और क्रेडिट(Credit) सेक्शन में आपको Get LazyCard दिखाई देगा उसमें आपको Claim Card के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
अगर आप नए और पुराने दोनों यूजर को Online Full KYC करनी पड़ेगी. जिसके लिए आपको अपनी सेल्फी फोटो अपलोड करनी पड़ेगी और Terms and condition को पढ़कर agree करना है फिर आपका LazyCard Approve हो जायेगा.
LazyCard में आपको अपना कार्ड की सभी जानकारी दिखाई देगी यहाँ से आप LazyCard Block, Freeze और ट्रांसक्शन लिमिट भी सेट कर सकते हैं इतना ही नहीं LazyCard के Tap &Pay को on और off किया जा सकता है.
नाम सेलेक्ट करें जो कार्ड पर प्रिंट होकर आएगा.
यह LazyPay कार्ड आपके Address पर 7 से 8 में आ जायेगा. जिसे आप एप्प के जरिये मैनेज कर पाएंगे.
अगर अपने पहले से क्रेडिट limit use किया है तो पहले उसको pay करना होगा फिर आपका कार्ड चालू होगा.
LazyCard के सभी ट्रांसक्शन पर आपको एक Reward स्क्रैच कार्ड मिलता है जिसमें आप 5% तक का कैशबैक मिल सकता है.
यह कैशबैक आपके क्रेडिट लिमिट से जुड़ जाता है.
LazyCard Customer Care
Call- +91 20 6731 4111
Mail- [email protected]
LazyCard CHARGES
Particulars of Charges | Amount (in Rs.) |
---|---|
Card Issuance | Virtual card – Free Plastic Card - Free |
Card Replacement | Virtual card – Free Plastic Card First Replacement - Free Second Replacement onwards - INR 199 |
Charge slip Retrieval Request | INR 299 per request for wrongful disputes |