बुरे बर्ताव की शिकायत करें

संग्रहित करें

Labels

Middle Ad (Post Only)

Jupiter account kaise banaye | Open Jupiter Zero Balance Account

अभी के समय में हम कैश की जगह ऑनलाइन पेमेंट करना पसंद करते हैं। पर क्या आप जानते हैं डिजिटल जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट सिर्फ पांच मिनट में खोले सकते हैं , अगर आप किसी को ऑनलाइन पेमेंट करते हैं, तो इसके बदले आप 1 % तक कैशबैक बचत प्राप्त कर सकते हैं।

Jupiter Money Kya hai? | Jupiter Money Mein Account Kaise Banaye?


Jupiter account kaise banaye


अगर आप रोज़ाना के लेन -देन ज्यादातर ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से करते है, तो इस पोस्ट में बने रहे क्यूंकि इस पोस्ट में मैं आपको एक ऐसे बैंक अकाउंट के बारे में बताने जा रहे जिसका अगर आप यूज करते है, तो हर ऑनलाइन पेमेंट पर 1 % कैशबैक बचत प्राप्त कर पायेगे।

Jupiter Bank Account क्या है?

जुपिटर एप्प ऑनलाइन डिजिटल बैंक अकाउंट सर्विस होता है। इस बैंक  अकाउंट के उपयोग आप एक आम बैंक अकाउंट की जैसे ही बैंकिंग संबंधित काम जैसे पैसे भेजना, पैसे लेना आदि काम कर पाएंगे और इसमें खाता खोलने पर आपको कई फायदे मिलते हैं, इससे अगर UPI मर्चेंट / डेबिट कार्ड पेमेंट करते हैं तो आपको 1 % कैशबैक दिया जाता है।

Jupiter Bank अकाउंट खोलने के फायदे –

  • यह 100 % डिजिटल अकाउंट है।
  • यूपीआई मर्चेंट पेमेंट एवं डेबिट कार्ड पेमेंट पर 1 % कमीशन दिया जाता है।
  • अकाउंट खुलवाने पर रूपये डेबिट कार्ड भी दिया जाता है, जिसका कोई एनुअल चार्ज नहीं लिया जाता है।
  • जुपिटर अकाउंट के साथ आप अन्य बैंक अकाउंट भी लिंक करा सकते हैं, और एक क्लिक में उन सभी बैंक का अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं।
  • अकाउंट खुलवाने पर कोई भी मेंटेन फीस नहीं लगती है।
  • इसमें आपको 24×7 कaस्टमर सपोर्ट मिलता है।
  • जुपिटर बैंक अकाउंट कौन खुलवा सकते है –
  • यह अकाउंट कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक है वह सभी लोग इस अकाउंट को खुलवा सकते हैं।

अकाउंट खोलते समय यह डॉक्यूमेंट की होंगी आवश्यकता –

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

क्या जुपिटर बैंक अकाउंट सुरक्षित है –

हां यह अकाउंट सुरक्षित है, क्यूंकि Jupiter और Federal Bank मिलकर यह अकाउंट का संचालन कर रही है। और Federal Bank को RBI से लाइसेंस मिला हुआ है। अगर आप जुपिटर अकाउंट खुलवाते है, तो इसके ऊपर आपको ₹5,00,000 का Money Insured भी मिलता है।


ऐसे खोलें Jupiter बैंक अकाउंट –

इस लिंक http://wee.onecode.in/c/cMWTFe पर क्लिक करके अपनी पर्सनल जानकारी भर कर के आप अपना जुपिटर अकाउंट ओपन कर सकते हैं। बाकी अगर आपको जानना है कि इस लिंक पर क्लिक करके अपनी पर्सनल जानकारी भरकर के कैसे यह अकाउंट खोलते हैं तो इसके लिए आप नीचे दिया वीडियो देख सकते हैं ! वीडियो में आपको स्टेप बाय स्टेप बड़ी आसान तरीके से बताया है, कैसे आप यह अकाउंट खोल सकते हैं।
Ankit kashyap
I love collecting information from the internet. I have used internet a lot during my school time, but whatever I have done, it gives me a lot of value.

Related Posts