Minnal Murali Review in Hindi Indian SuperHero
Minnal Murali फिल्म इंडियन सुपर हीरो की एक और नई फिल्म है जिसने लोगो का ध्यान अपने ओर खींचा है और काफी चर्चा में बह है आज मैं आपको इस मूवी का रिव्यु देने जा रहा हूँ की जिससे आपको इसे देखना चाहिए या नहीं आप खुद ही विचार कर पाएंगे.
काफी लम्बे समय के बाद इस मूवी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया गया है जिसको लेकर लोगों के मन में काफी उत्साह है मगर तमिल मूवी होने के वजह से इसे बड़े परदे पर देख पाना काफी कठिन हो गया है और नेटफ्लिक्स के सभी यूजर इस फिल्म का मज़ा उठा पाएंगे जिन्होंने पहले से उसका सब्सक्रिप्शन लिया है.
Story
मूवी के में हीरो पर आकाश से बिजली गिरने से उसके अंदर जादुई शक्ति आजाती है और हीरो समझने की कोशिश करता है कि इन शक्ति का इस्तेमाल किस प्रकार किया जा सकता है