बुरे बर्ताव की शिकायत करें

संग्रहित करें

Labels

Middle Ad (Post Only)

OneCode se paise kaise kamaye | Best Earning App One Code

दोस्तों मैं आपको आज एक ऐसे गजब के Earning Application के बारे मे बताने जा रहा हूँ जिससे आप Work From Home करके भी Online Money Earn कर पाएंगे यह अब तक का सबसे Best Earning Application है। हालांकि ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए बहुत से तरीक़े है जैसे Youtube, Blogging, Affiliate marketing के बारे में ज़्यादातर लोग  जानते ही होंगे मगर इन सभी से आप पैसे जल्दी नही कमाए जा सकते है. अगर आप ऑनलाइन काम करके पैसा कमाना चाहते है जिसमे आपको जल्द से जल्द Paisa मिल सके तो यह ऐप्लिकेशन आपके लिए Best है. जिस App के बारे में मैं बात कर रहा हूँ इसका नाम है One Code App जिसकी मदद से आप घर ही बैठे सिर्फ मोबाइल से 200 से 2000 रुपये या ज़्यादा भी Daily कमा सकते है

जी हाँ यह बिकुल पर निर्भर करता है की आप प्रकार से आप काम करेंगे उसी तरह से आपकी Earning होगी. यह फ़ोन में डाउनलोड करके रखने पर पैसे नहीं देती है डाउनलोड करके फ़ोन में रखने वाली एप्लीकेशन अक्सर आपका डाटा चुराती है. इस ऐप्लिकेशन मे पैसे कमाने के कई तरीकें है जिनमें पहला है Refer and Earn Money मतलब आप इस App के लिंक और Referral Code को शेयर करके 50 रुपये तक Earning कर सकते है. दुसरा तरीका है Demat, Saving Account को Open करके 200-300 रुपये तक पर अकाउंट पर मिलेगा जैसे Mahindra Kotak Bank, Airtel Payment Bank, Axis Bank इन सभी के Project को Complete करके आप आसानी से पैसे कमा सकते है।

यह ऐप्लिकेशन का लिंक नीचें दिया गया है जिसे आप डाउनलोड बटन पर Click करके One Code  एप्लिकेशन को Install कर पाएंगे 


OneCode kya hai?

How to Earn Money Online Onecode App?

इस OneCode App को भारत के Haryana राज्य में स्थित Vistas Technolabs Pvt Ltd कम्पनी द्वारा 2019 में बनाया गया है. इस एप्प की Playstore पर 4.1 का रेटिंग है और अभी तक इस अप्प को एक लाख से अधिक बार इसे डाउनलोड किया जा चूका है. सभी ने Work from home & Earn money Online के लिए एस एप्लिकेशन को सबसे Best माना है क्योंकि यह genuine एप्प और अच्छा पैसा देती है. इसमें आप अपने दोस्तों को इनवाइट करके पैसे कमा सकते है इसके अलावा कुछ Task को पूरा  करके भी पैसे कमा पाएंगे।

OneCode App Full Review In Hindi

आपके मन में बहुत से सवाल होंगे तो चलिए शुरू करते है सबसे पहले आप जान लीजिए OneCode App में Account Kaise Banaye? इस ऐप्लिकेशन से पैसे कमाने के लिये सबसे पहले आपको इसमें अपना Account बनाना पड़ेगा. OneCode एप्प का लिंक ऊपर दिया गया है Download Button पर क्लिक करते ही आप playstore पर पहुंच जाएंगे जहाँ से आपको Install कर लेना है. उसके बाद नीचें बताये गये कुछ Steps को Follow करना है और आपका OneCode App मे अकाउंट बन जायेगा।

Step-1.  इंस्टॉल करने के बाद इस एप्लिकेशन को Open करना है, उसके बाद Language Select करने का ऑप्शन मिलेगा यहां पर आपको अपना भाषा सेलेक्ट करके Apply के Option पर क्लिक करना है।

Step-2.  फिर एक नया Interface Open होगा यहां पर सबसे नीचें Sign up (Invite Only) का ऑप्शन मिलेगा इसपर Click करना है।



Step-3.  उसके बाद यहां पर अपना नाम, मोबाइल नंबर,ईमेल आईडी, Referral code और अपना रेफरल कोड भी यही से बना सकते हैं यह सभी इंटर करके Create Free Account पर क्लिक करना है।

How To Earn Money From OneCode App
Step-4.  फिर जो मोबाइल नंबर आपने इंटर कीया है उसपर एक 4 अंको का Otp जायेगा उसे यहां पर Inter करना है।

Step-5.  फिर यहां पर Use My Current Location का ऑप्शन मिलेगा इसपर क्लिक करना है, उसके बाद आपका अकाउंट बन जायेगा।

OneCode App Se Paise Kaise Kamaye

इस ऐप्लिकेशन मे दो तरीके से Earning कर सकते है. इसमें नये  नये app  एते रहते हैं जैसे Angel Broking, Pharmeasy और Kotak Mahindra Bank, Airtel Payment Bank इन सभी के अकाउंट खोलने का टास्क  जिसको कम्पलीट करके पैसे कमा सकते है जैसे मान लीजिये की महिंद्रा कोटक बैंक मे आप अपने किसी दोस्त का Account Open करवाते हैं जो उनका Terms and conditions है उसे Follow करते हुए तो इसके लिए 300 Rupees Onecode App मे मिलते हैं जिसे आप अपने Bank Account भे भेज सकते है।




इसके अलावा One code App को अपने Friends को शेयर करके (50 Ruppes एक Friend पर) पैसे कमा सकते हैं. उसके बाद आप जिन लोगों को शेयर करेंगे वो लोग भी अपने दोस्तो को इनवाइट करते है तो उनको भी पैसा मिलता है

OneCode App Refer And Earn

आप Application को Refer करके भी आप पैसा कमा सकते है. इस ऐप्लिकेशन का लिंक आप किसी को शेयर करते हैं और उस लिंक पर क्लिक करके अपना अकाउंट बनाता है तो आपको One code App मे 50 रुपये मिल जायेंगे जो Unlock रहेंगे इसे आप अपने Paytm या Bank Account मे Transfer कर सकते हैं और जिस भी Person को आप शेयर करेंगे उनको भी 50 रुपये मिलते हैं लेकिन वह Lock रहेगा उसे अनलॉक करने के लिए उनको भी किसी के साथ शेयर करना पड़ेगा. इस एप्लिकेशन की खास बात यह है Referral का पैसा आपके One code अकाउंट मे कमिशन के रूप मे मिलते रहेंगे।

OneCode App Se Paisa Withdrawal Kaise Karen

इस App से आप जो भी Earning करेंगे वह इसी ऐप्लिकेशन मे शो होगा और जो भी Pending रहेगा वो भी इसी एप्प मे आप देख सकते है. जब इस ऐप्लिकेशन को ओपन करेंगे तो पहले नंबर Home के ऑप्शन पर सेलेक्ट रहता है उसके बाद सबसे ऊपर एक Paid का Option मिलेगा उसपर क्लिक करके आप अपने पेटीएम अकाउंट या Bank Account मे पैसा Withdrawal कर सकते है।

OneCode App Real Or Fake

OneCode में जो भी Earning होती है वह बिल्कुल आसानी से आपके OneCode App के अकाउंट मे Add जो जाती है. उसके बाद उन सभी पैसे को अपने Bank Account या Paytm मे Transfer कर पाएंगे है. इसमें पैसा Withdraw करने मे कोई भी Problem नहीं होता है. इसकी Playstore पर Rating भी काफी अच्छा है लोगों ने इस एप्प के बारे मे Positive Response दिया है क्युकी यह एप्लिकेशन अपने यूजर को बिल्कुल Real and Genuine तरीके से पैसा दे रहा है और यह भारतीय कंपनी के द्वारा बनाया गया है फ़िलहाल इसपर अभी भरोसा क्या जा सकता है
Ankit kashyap
I love collecting information from the internet. I have used internet a lot during my school time, but whatever I have done, it gives me a lot of value.

Related Posts