बुरे बर्ताव की शिकायत करें

संग्रहित करें

Labels

Middle Ad (Post Only)

अमेज़न सेल में पायें 200 रुपये तक का कैशबैक | Amazon Cashback Offer

शॉपिंग  करते समय हम अक्सर अपना पैसे बचने में की तो सोचते ही हैं लेकिन आप अमेज़न के एप्प  में जो कूपन डालने का ऑप्शन होता है वह काफी काम लोग उपयोग करते हैं क्यूंकि लोगों को इसके बारे में पता ही नहीं  ऑफर कोण सा चल रहा है अमेज़न ग्रेट  सेल में कई अलग अलग तरह के सामनों पर भारी डिस्काउंट चल रहा है और प्राइम मेंबर के पास तो फ्री डिलीवरी और स्पीड डिलीवरी दोनों ही चीज़ों का फायदा होता है यह ऑफर प्राइम यूजर और जो यूजर प्राइम नहीं हैं दोनों ही अकाउंट पर काम करता है इतना ही नहीं आप इस ऑफर के साथ साथ कई और ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं आपको बता दें की इस ऑफर को उपयोग करने के लिए आपको कम से कम 1000 रूपए या उससे ज्यादा का कोई भी सामान खरीदना होगा। आप अपने अमेज़न अकाउंट में reward सेक्शन में जाकर शॉपिंग ऑफर में चेक करेंगे तो आपके अकाउंट में चल रहे सभी शॉपिंग ऑफर दिखाई देंगे।
अमेज़न सेल में पायें 200 रुपये तक का कैशबैक


मैंने अपने अकाउंट में देखा तो मुझे होम केटेगरी में 500 की खरीद पर 100 रूपए का कैशबैक ऑफर था साथ ही 10% कैशबैक slicecard से पेमेंट करने पर और मैंने JANSALE2022  कूपन कोड लगाया जिसमें मुझे पूरा  390 रूपए का कैशबैक मिला जो मुझे काफी अच्छी डील लगी तो मैंने उसे खरीद लिया। 1529 रूपए के सामान की खरीद पर मैंने 390रूपए कैशबैक के रूप में बचा लिए। आपकी जानकारी के लिए बता दें की यह कैशबैक का पैसा आप  बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे। यह पैसे का उपयोग अमेज़न पर शॉपिंग करने, मोबाइल रिचार्ज , पोस्टपेड रिचार्ज ,  बिजली का बिल भरने, बीमा भरने के लिए , DTH रिचार्ज और गैस सिलिंडर काम में उपयोग किया सकता है।

Coupon Code - JANSALE2022
Ankit kashyap
I love collecting information from the internet. I have used internet a lot during my school time, but whatever I have done, it gives me a lot of value.

Related Posts