शॉपिंग करते समय हम अक्सर अपना पैसे बचने में की तो सोचते ही हैं लेकिन आप अमेज़न के एप्प में जो कूपन डालने का ऑप्शन होता है वह काफी काम लोग उपयोग करते हैं क्यूंकि लोगों को इसके बारे में पता ही नहीं ऑफर कोण सा चल रहा है अमेज़न ग्रेट सेल में कई अलग अलग तरह के सामनों पर भारी डिस्काउंट चल रहा है और प्राइम मेंबर के पास तो फ्री डिलीवरी और स्पीड डिलीवरी दोनों ही चीज़ों का फायदा होता है यह ऑफर प्राइम यूजर और जो यूजर प्राइम नहीं हैं दोनों ही अकाउंट पर काम करता है इतना ही नहीं आप इस ऑफर के साथ साथ कई और ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं आपको बता दें की इस ऑफर को उपयोग करने के लिए आपको कम से कम 1000 रूपए या उससे ज्यादा का कोई भी सामान खरीदना होगा। आप अपने अमेज़न अकाउंट में reward सेक्शन में जाकर शॉपिंग ऑफर में चेक करेंगे तो आपके अकाउंट में चल रहे सभी शॉपिंग ऑफर दिखाई देंगे।
मैंने अपने अकाउंट में देखा तो मुझे होम केटेगरी में 500 की खरीद पर 100 रूपए का कैशबैक ऑफर था साथ ही 10% कैशबैक slicecard से पेमेंट करने पर और मैंने JANSALE2022 कूपन कोड लगाया जिसमें मुझे पूरा 390 रूपए का कैशबैक मिला जो मुझे काफी अच्छी डील लगी तो मैंने उसे खरीद लिया। 1529 रूपए के सामान की खरीद पर मैंने 390रूपए कैशबैक के रूप में बचा लिए। आपकी जानकारी के लिए बता दें की यह कैशबैक का पैसा आप बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे। यह पैसे का उपयोग अमेज़न पर शॉपिंग करने, मोबाइल रिचार्ज , पोस्टपेड रिचार्ज , बिजली का बिल भरने, बीमा भरने के लिए , DTH रिचार्ज और गैस सिलिंडर काम में उपयोग किया सकता है।
Coupon Code - JANSALE2022