बुरे बर्ताव की शिकायत करें

संग्रहित करें

Labels

Middle Ad (Post Only)

इन लोगों के आधार कार्ड अमान्य हो गए जाने पूरी खबर

आधार कार्ड से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आई है. UIDAI ने अब बाजार से बनवाये गये पीवीसी आधार कार्ड (PVC Aadhaar card) को अमान्‍य घोषित कर दिया है. कहा गया है कि UIDAIके जरिये जारी आधार पीवीसी कार्ड ही मान्‍य हैं. कोई भी व्‍यक्ति 50 रुपये का शुल्‍क चूका कर यह आधार कार्ड मंगवा सकता है.


UIDAI ने एक ट्वीट करके विक्रय से बनवाये गये पीवीसी आधार कार्ड (PVC Aadhaar Card) के अमान्‍य होने की सुचना दी है. आधार कार्ड आज के दौर में अत्‍यंत जरूरी विलेख बन गया है. अधिकतम  सभी जरूरी कामों के लिए इसकी जरुरत होती है. अतः अगर आपने भी PVC आधार कार्ड अपने आस-पास के दुकान से बनवाया है,  तो इसे बदल लीजिये और नये आधार के लिये UIDAI में अप्‍लाई (Aadhaar card apply) कीजिये.

क्‍यों हुआ अमान्‍य?

कुछ दिनों पहले UIDAI ने ही आधार PVC कार्ड प्रचलित किया था. एटीएम, ऑफिस आईकार्ड या डेबिट कार्ड साइज का होने के कारण इसे जेब या पर्स में सरलता से रख सकते है. इसमें सिक्योरिटी के कई फीचर्स (Aadhaar PVC card security features) होते हैं. जैसे पीवीसी आधार में क्यूआर कोड स्कैन करके आपकी समरूपता का तुरंत सत्यापन किया जा सकता है. परन्तु गड़बड़ ये हुई की लोगों ने अपनी सहूलियत के हिसाब से UIDAI से पीवीसी आधार कार्ड मंगाने के बजाय अपने पास की ही दुकानों से इसे बना लिया.

New PVC Aadhaar card, UIDAI, Aadhaar card apply, uidai.gov.in, M-Aadhaar, Aadhaar Card, Aadhaar card apply,Aadhaar Latest NewsUIDAI ने एक ट्वीट करके बाजार से बनवाये गये पीवीसी आधार कार्ड (PVC Aadhaar Card) के अमान्‍य होने की सुचना दी है. 

सुरक्षित नहीं ऐसे आधार कार्ड

ऐसे आधार कार्ड में सुरक्षा फीचर्स नहीं होते और ये असुरक्षित होते हैं. इसीलिये UIDAI ने अब खुले बाजार से पीवीसी आधार की कॉपी के ना इस्तेमाल की राय दी है. UIDAI ने ट्वीट में कहा, “हम बाजार से पीवीसी आधार की कॉपी के उपयोग का बिल्कुल सर्मथन नहीं करते हैं क्योंकि इसमें कोई सुरक्षा विशेषता नहीं होती है. आप 50/- रुपये (जीएसटी और स्पीड पोस्ट शुल्क सहित) का भुगतान करके आधार पीवीसी कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं.”

केवल ये है मान्‍य

UIDAI कहा कि uidai.gov.in से डाउनलोड किया गया आधार या आधार लेटर या एम-आधार (M-Aadhaar) प्रोफाइल या आधार पीवीसी कार्ड, जो UIDAI की ओर से जारी किया गया हो, उसे ही आधार कार्ड (Aadhaar Card) से जुड़े काम में इस्तेमाल किया जा सकता है.

Ankit kashyap
I love collecting information from the internet. I have used internet a lot during my school time, but whatever I have done, it gives me a lot of value.

Related Posts