कुछ दिनों पहले ही टैबलेट स्मार्टफोन योजना से छात्रों को बहुत से टैबलेट स्मार्टफोन बांटें गए थे जिससे उन्हें टेक्नोलॉजी और विकास के साथ साथ पढ़ाई के लिए भी बेहतर कंटेंट सरकार द्वारा उपलब्ध करने की बात कही गई थी. जिसमें स्नातक परास्नातक डिप्लोमा पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग और कौशल विकास सभी छात्रों को इसके लाभ की श्रेणी में रखा गया था.
चुनाव के वजह से यह कार्य स्थगित हो गया और अब एक नया अवसर आया है जिससे आप फ्री टैबलेट व स्मार्ट फोन पुरुस्कार के रूप में पा सकते हैं.
मुफ्त टैबलेट स्मार्टफोन जीतने का मौका
एक लाइन में समझे तो एक प्रतियोगिता रखी गई है जिसमें पुरुस्कार के रूप में फ्री टैबलेट स्मार्टफोन का वितरण किया जायेगा. यह जानकारी प्राविधिक शिक्षा निदेशालय उत्तर प्रदेश विकास नगर कानपूर द्वारा जारी की गई है.
इसमें यह बात कही गई है-
कृपया उपरोक्त विषयक शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में अवगत कराना है कि गणतन्त्र दिवस गरिमामयी अवसर पर यू - राइज पोर्टल पर प्रश्नोत्तरी परीक्षा ( क्विज ) , विभागीय लोगो डिजाइन प्रतियोगिता तथा पोस्टर प्रस्तुतीकरण ( साइंस / टेक्नॉलाजी ) का आयोजन किया जाना है । प्राविधिक शिक्षा विभाग डिप्लोमा सेक्टर के अन्तर्गत अध्ययनरत छात्रों के मध्य गणतन्त्र दिवस का इतिहास , करेन्ट अफेयर्स तथा साइंस एवं टेक्नॉलाजी के सम्बन्ध में दिनांक 20.01.2022 से 22.01.2022 के मध्य प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी । प्रतियोगिता सम्बन्धी अन्य विस्तृत जानकारी प्राप्त करने हेतु पोर्टल नियमित अवलोकन करते रहें । प्रतियोगिता का परिणाम दिनांक 25.01.2022 को घोषित किया जायेगा । यू - राइज पोर्टल पर पंजीकृत छात्र की प्रतियोगिता हेतु पात्र होंगे । प्रतियोगिता में सफल छात्रों को पुरस्कार के रूप में टैबलेट व स्मार्ट फोन वितरित किये जायेंगे ।
अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि छात्रों को प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित कर अधिकतम छात्र / छात्राओं का पंजीकरण कराया जाना सुनिश्चित करें ।