चुनाव जैसे जैसे पास आता जा रहा है वैसे ही सभी नेता नये वादे भी करने लगते है हाल ही में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के कहा
कि सपा सरकार बनने पर उनकी सरकार छात्र छात्राओं को पहले ही तरह फिर से लैपटॉप दिया जाएगा । गरीब परिवार के बच्चों को विदेश में पढ़ाई के करने की सुविधा की जाएगी । जिसके लिए अलग से बजट का प्रावधान होगा बीएड , बीटीसी शिक्षामित्र सहित विभिन्न तरह के शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार देने की पुख्ता रणनीति बनाकर सभी को रोजगार के साधन उपलब्ध कराए जाएंगे।
300 यूनिट बिजली और सिंचाई फ्री
शनिवार को पार्टी कार्यालय में मीडिया से बात करते समय वह बोले कि वे 300 यूनिट बिजली और सिंचाई फ्री देने का एलान कर चुके हैं । छात्रों , युवाओं के भविष्य को लेकर भी कई योजनाएं लेकर आएंगे । सभी सहयोगी दलों के साथ सीट पर बातचीत हो गई है । सीट तय होने के बाद ही गठबंधन हुआ है जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी । स्वास्थ्य सुविधाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए काम किया था । मेडिकल कॉलेज , कैंसर संस्थान सहित वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया था।