गाजियाबाद से छात्रों नहीं मिले फ्री टैबलेट स्मार्टफोन का लाभ अब करें मार्च का इंतज़ार,
केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह के हाथों लैपटॉप और टैबलेट पाकर युवाओं के चेहरे खिल उठे। शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में डिजी शक्ति योजना और बाल सेवा योजना के अवसर पर लैपटाप और टैबलेट बाटते हुए दिखे थे। इसके बाद युवतियों की बढ़ी संख्या के प्रतीक में ‘जेनेसिस’ मूर्ति का भी अनावरण किया था.
समाज कल्याण विभाग के तहत संचालित डिजी शक्ति योजना के अवसर पर कुल 140 युवाओं को टैबलेट और 160 युवाओं को मोबाइल प्रदान किया था। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश फ्री टैबलेट स्मार्टफोन योजना के तहत कक्षा 12 से लेकर परास्नातक के छात्र-छात्रा जिनका एडमिशन 2021-22 के सत्र में किया गया था। ऐसे 72 हजार से अधिक लाभार्थियों का चयन किया गया है। सीडीओ अस्मिता लाल ने बताया कि मोबाइल और टैबलेट की पहली खेप में 300 मोबाइल-टैबलेट पहुँचाये गये थे। जो शुक्रवार को अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को दिया गया है। अब जैसे-जैसे नई खेप आती जाएगी पंजीकृत छात्र-छात्राओं दिया जाता रहेगा। मगर अब अचार सहिता से सब बंद हो गया है.
मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत कोरोना की वजह से अपने माता-पिता दोनों या इनमें से एक को खोने वाले 130 बच्चों को जनरल वीके सिंह ने लैपटॉप दिया हैं । इसके साथ ही शिक्षा एवं पोषण के लिए 25 बच्चों को 25000-25000 की फिक्स डिपोजिट के कागजात भी प्रदान किये थे।