उत्तर प्रदेश फ्री टेबलेट स्मार्टफोन योजना की लास्ट डेट क्या है? UP Free Tablet Smartphone नई अपडेट
किसी योजना और वैकेंसी के ही लोग हमेशा उसकी लास्ट डेट पर जरूर ध्यान देते हैं क्यूंकि उनको दर रहता है कहीं यह मौका उनसे छूट न जाये.
Free Tablet Smartphone Yojna Last Date क्या है?
छात्र और छात्राएं इस योजना का लाभ लेना चाहते है उनको सिर्फ किसी भी जगह फॉर्म नहीं भरना है और इसकी कोई लास्ट डेट नहीं है बल्कि यह आपके कॉलेज यूनिवर्सिटी पर निर्भर करता है की वह कब स्टूडेंट का डाटा digi shakti पोर्टल पर कब सबमिट करते है कई कॉलेज में छात्रों की सूची बनाने के लिए फॉर्म भी कॉलेज लेवल पर भरये गए थे जिससे सभी की डिटेल स्पष्ट हो जाये और फाइनल डाटा ही वेरीफाई होकर आगे यूनिवर्सिटी को फॉरवर्ड किया जाये. जिसमें पहले 2 और 3 year के छात्रों के नाम थे और उन्हें Tablet Smartphone का UPCMDS का मैसेज भी आने लगा है.
UP Free Tablet Smartphone Yojna 2021
इस योजना की घोषणा की गई थी तब यह बात साफ़ कही गई थी की राज्य के 1 करोड़ छात्रों को इसका लाभ होगा जिसमें स्नातक परास्नातक मेडिकल पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग ,डिप्लोमा पैरामेडिकल कौशल विकास आदि लोगों को मिलेगा जिसके साथ आपको डिजिटल एक्सेस अच्छा एजुकेशन कंटेंट भी उपलब्ध कराया जायेगा जो बिकुल फ्री होगा.