फ्री टेबलेट स्मार्टफोन योजना ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें
प्रयागराज, प्रतापगढ़ अमेठी कौशाम्बी सुल्तानपुर लखनऊ गाजियाबाद और आगरा आदि सभी जगह के कॉलेज में नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है जो उस कॉलेज का डाटा आगे फॉरवर्ड करते हैं इसमें किसी भी प्रकार की ऑनलाइन प्रक्रिया छात्रों को करने पड़ेगी मगर फिर भी व्हाट्सएप्प या किसी अन्य माध्यम से आपके पास कोई संदिग्ध लिंक जिसमें फ्री टैबलेट स्मार्टफोन योजना के नाम पर जानकारी भरवाई जा रही है तो ऐसे लिंक से दूर रहे साथ ही कहीं भी रजिस्ट्रेशन के नाम पर पेमेंट न करें इस योजना के तहत कहीं भी पैसा नहीं लगाना है जो भी फॉर्म या अपडेट होगी वह आपके कॉलेज से ही मिलेगी अन्य ऑनलाइन लिंक स्पैम और डाटा चुराकर आपको नुकसान पंहुचा सके हैं. कुछ वेबसाइट लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए DigiShakti Portal में लॉगिन कैसे करें इसके बारे में जानकारी दे रहे हैं
कोई भी व्यक्ति अगर ऐसा कहता है की आप मुझे पैसे दो मैं आपको टैबलेट स्मार्टफोन जल्दी मैं दिलवा दूंगा तो ऐसे लोगों से बचकर रहें क्योंकि वितरण उनसभी छात्रों का होना है जिनका डाटा Digi Shakti Portal पर फीड है ऐसे में आपके पैसे फालतू में बर्बाद भी जो जायेंगे। वितरण में जैसे-जैसे नई खेप आती है वैसे कॉलेज पंजीकृत छात्र-छात्राओं फ्री टैबलेट स्मार्टफोन वितरित करती है।