जो छात्र और छात्राएं UPCMDS के द्वारा चयनित होने का sms प्राप्त कर चुके हैं अब आपको अपने कॉलेज या कॉलेज के बनाये स्टूडेंट ग्रुप में एक्टिव रहना है क्योंकि सबसे पहले आपका कॉलेज ही आपको आपके फ्री टैबलेट स्मार्टफोन योजना वितरण की सही और सटीक जानकारी देंगे। मोबाइल नंबर पर आने वाले SMS पर भी ध्यान दे, जिससे फ्री टैबलेट स्मार्टफोन की वितरण होने पर आपको दिन और समय की सूचना अपने मोबाइल पर आए तो पता चल सके।
फ्री टैबलेट स्मार्टफोन का sms क्यों नहीं आया?
कुछ लोग जो छूट गए हैं वे विद्यार्थी अपने मोबाइल नंबर की जाँच कर ले क्योंकि sms सिर्फ उसी मोबाइल नंबर पर आएगा जो अपने कॉलेज में फॉर्म भरते समय दिया था अगर फिर भी दिक्कत आती है तो बिना देरी किये अपने कॉलेज को बताएं कि आपको यह मैसेज नहीं आया है।
UPCMDS क्या है?
जिन छात्रों के पास इस प्रकार का sms आ रहा है या जो लोग इसके बारे में पढ़ रहे हैं उनके मन में यह सवाल है कि यह UPCMDS क्या है?
आपको बता दें कि UPCMDS सरकार द्वारा बनाया गया सिस्टम है जिससे छात्रों का डाटा फीड होता है और सिस्टम चुने गए सभी छात्रों को sms के माध्यम से फ्री टैबलेट स्मार्टफोन योजना की सूचना विद्यार्थियों के मोबाइल पर भेज रहा है।
सरकार ने Digi Shakti पोर्टल पर छात्रों के लिए निर्देश दिए हैं
- इस योजना के तहत छात्रों को टैबलेट/स्मार्टफोन प्राप्त करने के लिए कहीं भी पंजीकरण/आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है ।
- छात्रों के लिए पूरी प्रक्रिया में किसी भी समय कोई लॉगिन आईडी नहीं बनाई जाएगी ।
- यदि छात्रों को टैबलेट/स्मार्टफोन प्राप्त करने के लिए किसी भी प्लेटफॉर्म पर विवरण भरने या कोई राशि जमा करने हेतु कोई लिंक, पेज, यूआरएल मिलता है, तो कृपया इसकी सूचना तत्काल …… (फोन नंबर/ईमेल) पर रिपोर्ट करें ।
- संबंधित कॉलेज विश्वविद्यालयों को अपने छात्र नामांकन डेटा प्रदान करेंगे जिसे पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा ।
- डेटा अपलोड और सत्यापित होने के बाद, छात्र अपने टैबलेट/स्मार्टफोन की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे ।
- डाटा में किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर छात्र इसकी सूचना अपने कॉलेज के नोडल अधिकारी को दे सकते हैं |
- छात्रों को उनके टैबलेट/स्मार्टफोन की स्थिति के बारे में एसएमएस द्वारा नियमित अपडेट प्राप्त होते रहेंगे ।
UPCMDS SMS ठीक से दिखाई नहीं दे रहा है?
जिनलोगों को sms आया था उनमें कुछ ऐसे भी लोग थे जिनके स्मार्टफोन पर यह SMS सही से नहीं दिखाई दे रहा है उन्हें भी परेशान होने की जरुरत है कुछ टेक्निकल कारणों से कभी कभी ऐसा हो जाता है.