क्या आप अमेज़न प्राइम मेम्बरशीप का उपयोग फ्री में करना चाहते हैं हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप बिना किसी देरी के फ्री में प्राइम वीडियो और अमेज़न प्राइम फ्री डिलीवरी का मज़ा फ्री में ले पाएंगे.
Amazon Prime Membership का मज़ा फ्री में
अभी अमेज़न की great republic day sale चलने चलने वाली है और हर दिन एक नया आर्डर करने पर जो डिलीवरी चार्ज का पैसा लगता है वह Prime Member होने पर डिलीवरी चार्ज फ्री हो जाता है.
Amazon Prime Membership के फायदे | Amazon Prime Benefits
अमेज़न प्राइम लेने से आपको Amazon Prime शॉपिंग, Prime Video, Prime Music और Prime reading जैसे कई सर्विस का फायदा उठा सकते है.
Amazon Prime Membership फ्री में कैसे लें ?
दिए गए लिंक पर क्लिक करना है फिर डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना है २ रूपए आपके अकाउंट से वेरिफिकेशन के लिए कट जायेंगे पेमेंट कम्पलीट होते है आपकी prime मेम्बरशिप शुरू हो जाएगी एक बात का ध्यान रखें की यह 30 दिन का फ्री अमेज़न प्राइम ख़तम होते ही आपके अकाउंट से आटोमेटिक prime member के पैसे काट लिए जायेंगे और मेम्बरशीप अपने से एक्टिवटे हो जाएगी तो अगर आप नहीं चाहते हैं की ३० के फ्री मेम्बरशीप के बाद आपके पैसे न काटे जाये तो आपको एक दिन पहले ही ऐसे कैंसिल कर देना है जिससे मेम्बरशिप अपने आप एक्टिवट नहीं होगी।
Amazon Prime auto renew को कैंसिल कैसे करें?
1. अमेज़न एप्प के मेनू में सेक्शन में जाना है जैसा की इमेज में दिखाया गया है।
2. फिर Prime पर क्लिक करना है।
3. अब ऑप्शन में से पहले वाले prime पर क्लिक करना है।
4. फिर manage my membership पर क्लिक करना है।
5. फिर manage membership पर क्लिक करना है।
6. Membership update, cancel and more पर क्लिक करना है।
7. End Membership बटन पर क्लिक करना है।
8. अंत में आपको End my Free trial Now पर क्लिक करना है जिससे आपकी Amazon Prime Free Trial Membership Cancel हो जाएगी।