भारत में Instagram Subscription की कीमत क्या होगी?
ट्विटर यूजर @salman_memon_7 ने हाल ही में एक screenshot शेयर किया है जिसमें साफ़ दिख रहा है कि Instagram Subscription भारत में भी शुरुआत हो गयी है और इसे तीन अलग-अलग भागों में पेश किया गया है. जानकारी के अनुसार भारत में Instagram Subscription की शुरुआती कीमत 89 रुपये मासिक होगी. इसके अलावा 440 रुपये मासिक और 890 रुपये वाला सब्सक्रिप्शन भी उपलब्ध होगा. ये सब्सक्रिप्शन प्राइस एंड्राइड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. हालांकि, कंपनी ने इस बारे में अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. जानकारी के अनुसार अभी तक 10 क्रिएटर्स के अकाउंट पर यह फीचर दिखाई दिया है.
वीडियो देखने के लिए देनी पड़ेगी कीमत
आपको बता दें कि Instagram Subscription की प्राइसिंग वीडियो कंटेंट के अनुसार रखी जाएगी. यानि आम यूजर्स को अपने पसंदीदा क्रिएटर्स के वीडियो देखने के लिए अब उसकी सब्सक्रिप्शन की कीमत देनी होगी. यदि आप किसी क्रिएटर का एक्सक्लूसिव कंटेंट देखना चाहते हैं तो क्रिएटर्स आपसे चार्ज भुगतान करने के लिए कहेंगे. Instagram में Subscription आने के बाद सबसे ज्यादा फायदा क्रिएटर्स को होने वाला है, क्योंकि वह अपने वीडियो कंटेंट के जरिए अच्छी कमाई का भी मौका मिलेगा।