LazyPay LazyCard Unlimited Trick ₹100 Cashback offer
जो LazyPay App के तरफ से आया है अगर आपके पास LazyPay App का अकाउंट approve हो गया है और आपकी Credit लिमिट ज्यादा है तो आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि LazyPay LazyCard उन्हीं कस्टमर को मिलता है जिनका रिकॉर्ड अच्छा है और जो टाइम पर पेमेंट करते है इसको लेने के लिए आपके एप्प में LazyCard activate करने का ऑप्शन दिखाई देगा जिससे जिसमें आप डॉक्यूमेंट के जरिये वेरीफाई करके इस सर्विस को शुरू कर सकते हैं डिटेल जानकारी के लिए यहाँ पर क्लिक करें जिसमें मैंने बताया है की LazyPay LazyCard को कैसे बनवाएं इसको activate करने के लिए क्या डॉक्यूमेंट लगते है और इसके फायदे और नुकसान के बारे में भी बताया है.
LazyPay LazyCard Unlimited Trick ₹100 कैशबैक ऑफर जानकारी
आपको सिर्फ LazyCard कार्ड का उपयोग करके जैसे ही पेमेंट कम्पलीट करेंगे तभी आपके LazyPay एप्प में स्क्रैच कार्ड मिलेगा जिससे आपको कैशबैक मिलेगा जो आपके कर्जे(Due Amount) से काट जायेगा.
अगर आप 100 रुपये कामना चाहते हैं आप मेरा तरीका उपयोग कर सकते है मैंने 6000 रुपये की ट्रांसक्शन की जिसमें मुझे 100 रुपये कैशबैक मिला मैंने 3 बार इस ट्रिक का उपयोग किया है हर बार यह काम कर रही है आपको भरोसा हो इस लिए स्क्रीनशॉट भी देख सकते हैं जिसमें तीन बार कैशबैक साफ दिखाई दे रहा है और २०० का कैशबैक अलग से जो मुझे दूसरे ऑफर के तहत मिला है.