बाराबंकी को मिले सिर्फ २०० टैबलेट और स्मार्टफोन, इस योजना जिन लोगों को लाभ मिला वो खुश है और बाकी लम्बा इंतज़ार करना पड़ेगा. इंटरमीडिएट और स्नातक पास छात्र-छात्राओं को मिलने वाले टैबलेट और स्मार्ट पर संशय बनता दिख रहा है। चयनित 58 हजार लाभार्थियों में से अब तक केवल 200 लोगों को ही लाभ मिल सका है। ऐसे में चुनाव आचार संहिता लगने से चयनितों को तीन चार माह तक इंतजार करना पड़ सकता है। हालांकि विभागीय अधिकारी अधिसूचना लगने से पहले लाभार्थियों का चयन करने की बात करते हुए टैबलेट और स्मार्ट फोन की उपलब्धता पर आदेशानुुसार वितरण की बात कह रहे हैं।
जानकारी यह है की जिले के 63 तकनीकी कॉलेज के 6000, 27 प्रशिक्षण संस्थानों के 5600, महाविद्यालयों के 44000, विकलांग कल्याण विभाग द्वारा संचालित कॉलेजों के 400 व 10 मेडिकल व नर्सिंग कॉलेजों के 200 व सूक्ष्म लघु के माध्यम से ओडीओपी का प्रशिक्षण लेने वाले 670 लोगों ने आवेदन किया था। जिनकी कुल संख्या लगभग 58 हजार 271 बताई गई थी।
जिसमें से इंटर पास छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन और स्नातक पास छात्र-छात्राओं को टैबलेट मिलना था लेकिन आचार संहिता लगने से कुछ दिन पहले लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में मुुख्यमंत्री द्वारा किए गए वितरण के दौरान जिले के केवल 200 चयनितों को ही इस लाभ मिल पाया है। बाकी लोग अपने इंतज़ार में थे की हमें जल्द ही स्मार्टफोन टैबलेट मिलेंगे, मगर अब आचार संहिता लगने से सब शांत हो गया है और फ्री टैबलट स्मार्टफोन छात्रों को वितरण हो पाएगा की नहीं इस पर संशय बन गया है। लग रहा है शेष बचे चयनितों को अब फ्री टैबलेट और स्मार्ट फोन के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।
लाभार्थियों का चयन और सत्यापन आचार संहिता से पहले हुआ है। जिनमें से 200 लोगों को लाभ भी मिल चुका है। अब में टैबलेट और स्मार्ट फोन की उपलब्धता के साथ जैसे निर्देश होगा उसी के आधार पर किया जाएगा।