बुरे बर्ताव की शिकायत करें

संग्रहित करें

Labels

Middle Ad (Post Only)

प्रयागराज के हर इलाके हुए कोरोना से संक्रमित, सूची देख कर हो जायेंगे हैरान 2022

प्रयागराज में कोरोना संक्रमित बड़ी तेजी से बढ़ रहे है इलाको के लोग हुए होम आइसोलेटेड

पुरे भारत में कोरोना पर नियंत्रण के लिए लगातार प्रयास इस बार कैसे और कितने हुए, यह तो संक्रमण के दैनिक आंकड़े स्पष्ट रूप से कह रहे हैं।आंकड़े बताते है की शुक्रवार को कोरोना से 118 लोग संक्रमित हो गए। 100 का आंकड़ा तीन दिन में दूसरी बार फिर से पार हुआ है। इसके साथ ही जिले में सक्रिय केस भी 424 से ऊपर हो गए हैं। इन चीजों के मद्देनजर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अस्पतालों में तैयारियों पर पूरी ताकत झोंकने के बावजूद शहर में कोरोना बेकाबू होने लगा है।

tech2radar.com
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कई अधिकांश बड़े मुहल्ले आज कोरोना वायरस की गिरफ्त में हैं और बड़ी बात तो यह है की भीड़भाड़ से अलग रहने वाले उच्च पदस्थ अधिकारी भी कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं । इलाहाबाद हाईकोर्ट के बाद कोराना संक्रमण बिजली विभाग एवं उसके आस पास के अन्य जगह में भी घुस गया है । यंहा तक की बड़े पद पर आसीन दो इंजीनियर संक्रमित हो गए हैं । नए कोरोना वायरस संक्रमित मामलो में 118 लोगों में पुलिस विभाग और न्यायिक पेशे से जुड़े लोग भी हैं । हालांकि स्वास्थ्य विभाग इनके नाम गाेपनीय रख रहा है । निचे दी हुई सूचि उन इलाकों की है जिसमे की शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमित मिले है जिन्हे होम आइसोलेशन की सुविधा दी गई है । 

  • सिविल लाइंस
  • सुलेम सरांय
  • लालगोपाल गंज
  • नवाबगंज
  • धूमनगंज
  • सलोरी
  • सोरांव
  • मोहत्सिमगंज
  • नैनी
  • नेवादा
  • रेलवे कालोनी
  • अशोक नगर
  • मीरापुर
  • अल्लापुर
  • करेली
  • कटरा
  • मेजा
  • झलवा
  • राजरूपपुर
  • बैरहना
  • राजापुर
  • कीडगंज
  • तेलियरगंज
  • ममफोर्डगंज
  • करेलाबाग और
  • रसूलाबाद। 

इन 26 इलाकों में मिले संक्रमितों को शुक्रवार को डिस्चार्ज कोई नहीं हो सका है इसलिए सक्रिय केस 424 हो गए हैं । जबकि कोविड जांच 7895 की हुई ।

Related Posts