Uttar Pradesh Government Free Tablet Smartphone List Pdf Download Aligrah की लिस्ट आयी है जिसमें लोगों उनलोगों की नाम हैं जिसको टेबलेट स्मार्टफोन मिलने वाले छात्र एवं छात्राओं के नाम उनके कोर्स के साथ डिटेल जानकारी है जिससे स्टूडेंट बेहतर तरीके से अपना नाम ढूंढ सकें और इसके बारे में अपने दोस्तों की भी डिटेल वेरीफाई कर पाएं इस लिस्ट को आप निचे दिए गए लिंक से Free Tablet Smartphone List Pdf Download Aligrah डाउनलोड कर सकते हैं
टेबलेट स्मार्टफोन वितरण में देरी क्यों हो रही है?
UP लगातार नई Free Tablet Smartphone List जारी हो रही हैं आप सोच रहे होंगे ऐसा क्यों सभी जगह एक साथ क्यों नहीं सभी स्टूडेंट का लिस्ट जारी कर बता दिया जाये की किसे टेबलेट स्मार्टफोन मिलना है और किसे नहीं.
ऐसा इसलिए क्योंकि उत्तर प्रदेश टेबलेट स्मार्टफोन योजना के तहत कई जिलों में टेबलेट और स्मार्टफोन का वितरण होना है जिसके वजह से यह काम बहुत ज्यादा समय लग रहा है क्योंकि स्टूडेंट और उनके डॉक्यूमेंट को verify करना, वितरण की तारीख तय करना और उचित यूनिट उस जिले तक पहुंचने में काफी लम्बी प्रक्रिया होती है इस वजह से काफी समय लग रहा है.