ताज़ा खबर पढ़ने और जानने के चक्कर में अक्सर लोग गलती कर बैठते है ऑनलाइन में जहाँ खबर तेज़ी से फैलती है वहीँ एक गलती भी आपके लिए मुश्किल खड़ी कर सकते है तो किसी भी खबर जो दूसरों से बताने से पहले उसके सत्य होने की पुष्टि जरूर कर लें.
एक मैसेज लोगों में चर्चा का विषय बना है जिसमें यह मैसेज है की=
जो लोग मास्क लगाकर नहीं चलेंगे उनके ऊपर जुर्माना या 10 घंटे जेल की सजा का दी जाएगी.
यह खबर पूरी तरह गलत है और uppolice के ऑफिसियल twitter अकाउंट से इसके बारे में बताया की यूपी पुलिस द्वारा ऐसी कोई एडवाइजरी जारी नहीं की गई है पर सबको ये एडवाइज ज़रूर है कि मास्क ज़रूर पहने।
यूपी पुलिस द्वारा ऐसी कोई एडवाइजरी जारी नहीं की गई है पर सबको ये एडवाइज ज़रूर है कि मास्क ज़रूर पहने।
— UPPOLICE FACT CHECK (@UPPViralCheck) January 8, 2022
मास्क एन्फ़ोर्स्मेंट 30 दिन ही नहीं बल्कि कोविड का प्रकोप रहने तक जारी रहेगा ।
मास्क न पहनने पर विधिक कार्यवाही की जायेगी। अस्थायी कारावास का प्रावधान नहीं है।#UPPViralCheck https://t.co/SDiW2jIkIH pic.twitter.com/KaXKC5vh4E