बुरे बर्ताव की शिकायत करें

संग्रहित करें

Labels

Middle Ad (Post Only)

UP-2022 में कब और कहाँ होंगे चुनाव यहाँ देखें पूरी सूची

UP में कब और कहाँ होंगे 2022 के चुनाव यहाँ देखें पूरी सूची 

Uttar Pradesh विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) की तारीखों का ऐलान हो गया है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चन्द्रा ने बीते शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी साझा की। जैसे की हमने अपने ब्लॉग में बताया है की प्रदेश में 403 सीटों पर कुल सात चरणों में मतदान होने है। पहले चरण का मतदान 10 फरवरी से प्रारम्भ होकर सातवें फेज़  07 मार्च को ख़त्म होगा। 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे।

इसी को देखते हुए पहले चरण की शुरुआत पश्चिमी यूपी से हो रही है। एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश पर जाकर समाप्त होगा। 

tech2radar.com


पहले चरण में 58 और चुनाव के आखिरी चरण में 64 विधानसभा सीटों में वोटिंग होनी है । इसके अलावा चुनाव आयोग आयुक्त सुशील चन्द्रा ने सभी पार्टियों को डिजिटल चुनाव प्रचार पर ज्यादा जोर देने का आग्रह भी किया है। आयोग ने बढ़ते कोरोना की वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए कहा है कि 15 जनवरी तक कोई पदयात्रा, रोडशो, साइकल, बाइक रैली नहीं होगी। जिस तरह  से भारत में Corona अपने पैर फिर से पसार रहा है अएसी स्थिति को देखते हुए जरुरत पड़ने पर चुनाव आयोग आगे का फैसला लेगा।

आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश चुनाव का पूरा कार्यक्रम

  • पहला फेज: 10 फरवरी
  • दूसरा फेज-14 फरवरी
  • तीसरा फेज- 20 फरवरी
  • चौथा फेज- 23 फरवरी
  • पांचवां फेज- 27 फरवरी
  • छठा फेज- 3 मार्च
  • सातवां फेज- 7 मार्च



Related Posts