टैबलेट योजना से जुड़ी जो नई नोटिस आई है उसके बाद क्या होगा और First और Second Year वाले छात्र और छात्राओं का क्या होगा | जिन लोगों को UPCMDS मैसेज आया था उन्हें कब तक टैबलेट स्मार्टफोन दिया जायेगा. इन सभी सवालों के जवाब आज आपको बताऊंगा.
इन स्टूडेंट के लिए बड़ी जरुरी खबर | फ्री टैबलेट स्मार्टफोन योजना
अगर अपने अभी तक 3 फरवरी को जारी नोटिस नहीं देखी तो आपको बता दे की इस नोटिस जरिये कई चीज़ें साफ़ कर दी गई है जैसे की फ्री टैबलेट स्मार्टफोन योजना का वितरण क्यों बीच में रुक गया था और वितरण कार्य में क्या मुश्किलें आ रही थी कोरोना के बीच जब सारे स्कूल और कॉलेज बंद हैं तो चयनित छात्र और छात्राओं को टैबलेट /स्मार्टफोन कैसे वितरित किया जायेगा। इस प्रकार के सभी सवालों का विस्तार से जवाब दिया है चलिए जानते है इस नोटिस के बाद में क्या-क्या बदल जायेगा।
इस योजना को अचार संहिता में भी जारी रखने का निर्णय लिया गया है। पहले की तरह कोरोना के नियमों का पालन करते हुए चयनित किये गए सभी स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, कौशल विकास, पैरामेडिकल नर्सिंग आदि सभी छात्र और छात्राओं को वितरण कार्य फिर से शुरू किया जायेगा।
UPCMDS Message वाले छात्र और छात्राओं को कब तक मिलेगा ?
First और Second Year वाले छात्र और छात्राओं का क्या होगा ?
आपको टैबलेट मिलेगा या स्मार्टफोन कैसे पता करें ?
SR . | DEPARTMENT / INSTITUTION | DEVICE TYPE |
---|---|---|
1 | HIGHER EDUCATION DEPARTMENT ( UG COURSES ) | SMARTPHONE |
MICRO, SMALL & MEDIUM ENTERPRISES DEPARTMENT | ||
UTTAR PRADESH SKILL DEVELOPMENT MISSION | ||
2 | HIGHER EDUCATION DEPARTMENT ( PG COURSES ) | TABLET PC |
STATE COUNCIL FOR VOCATIONAL TRAINING | ||
MEDICAL EDUCATION DEPARTMENT | ||
TECHNICAL EDUCATION DEPARTMENT | ||
DEPARTMENT OF CULTURE | ||
EMPOWERMENT OF PERSONS WITH DISABILITIES DEPARTMENT | ||
ANIMAL HUSBANDRY DEPARTMENT | ||
DEPARTMENT OF AGRICULTURE EDUCATION AND RESEARCH |