मार्वल स्टूडियो की तरफ से आने वाली नई हॉलीवुड फिल्म मिस मार्वल का ट्रेलर आ गया है और साथ ही इस वेब सीरीज की रिलीज़ डेट भी सांसे आ गयी है तो अगर आपको भी नई मूवी और वेब सीरीज को देखना पसंद है। तो आपको मिस मार्वल का ट्रेलर जरूर देखना चाहिए। इस दौर में मूवी की अपेक्षा वेब सीरीज अधिक मात्रा में देखीं और पसंद की जा रही है, और स्टूडियो भी समय के अनुसार वेब सीरीज ज्यादा बनाई जा रही है। दर्शक वेब सीरीज का इंतज़ार भी बड़े उत्साह के साथ करते हैं। दर्शकों के इसी उत्साह की वजह से बहुत जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर एक और वेब सीरीज रिलीज़ होने वाली है। जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कमाल-धमाल मचाएगी।
Ms Marvel release date? Cast Details
Ms. Marvel Web Series release date detail
हम मार्वल स्टूडियो के तरफ से आने वाली एक सुपरहीरो वेब सीरीज की बात कर रहे हैं, जिसका नाम है। “मिस मार्बल” यह एक चर्चित सीरीज है, बहुत लंबे समय से दर्शक इस सीरीज के इंतज़ार में थे। और अब इस वेब सीरीज के रिलीज होने की तारीख मिल चुकी है, ऐसे में कई सवाल फैन के मन में सवाल खड़े हो रहे हैं। जिनका उत्तर देना बहुत जरूरी है। और उन्हीं सवालों के जवाब आज आपको मिल जायेंगे।
Ms Marvel Trailer in Hindi
आपको जानकर हैरानी होगी की मार्वल स्टूडियोज द्वारा निर्मित वेब सीरीज मिस मार्बल का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया था। इस ट्रेलर में ईमान बल्लानी मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की पहली मुस्लिम सुपर हीरो कमला खान के रूप में नजर आने वाली हैं, ट्रेलर रिलीज होते ही सुपरहीरो फैंस उन्हें काफी पसंद कर रहे हैं। इसी बात से यह अंदाज़ा लगाया जा रहा है। कि यह वेब सीरीज OTT प्लेटफार्म पर अन्य वेब सीरीज की तरह काफी कमाल-धमाल मचाने वाली है।
जून में रिलीज होगी मिस मार्बल
Ms Marvel कब रिलीज़ होगी?
खबर यह है की, मिस मार्बल का ट्रेलर रिलीज होते ही स्टूडियो ने वेब सीरीज के रिलीज होने की तिथि की भी घोषणा कर दी है, और ऐसा बताया जा रहा है कि यह वेब सीरीज 8 जून से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सभी दर्शकों को देखने के लिए रिलीज़ हो जाएगी। इस प्रकार यह स्पष्ट हो चुका है। कि आप इस वेब सीरीज जून के महीने में देख पाएंगे।
जाने कितने एपिसोड में है, वेब सीरीज
Ms. Marvel Web Series
आपको पता है, कि वेब सीरीज की कहानी का सुपरहीरो करैक्टर मार्वल comicbook से लिया गया है। इस वेब सीरीज में मिस मार्बल की कहानी भी कई एपिसोड में बनी हुई कहानी है।
जानिए कितनी भाषाओं में रिलीज होगी मिस मार्बल
आपको जानकर खुशी होगी की मिस मार्वल को कई भारतीय भाषाओं में भी रिलीज़ किया जायेगा। क्यूंकि कई बार फैंस को समस्या यह होती है, कि वेब सीरीज या मूवी की कहानी बहुत अच्छी होती है। लेकिन दूसरी भाषा होने के कारण मज़ा ख़राब हो जाता है । ऐसा इस वेब सीरीज के साथ नहीं होगा।
दर्शकों की इस समस्या पर ध्यान देते हुए और इसका समाधान करने के उद्देश्य से आजकल फिल्मों और वेब सीरीज की डबिंग कई भाषाओँ में भी की जाती है। फैंस के उत्साह को देखते हुए इसे भी अनेक भाषा में डबिंग किया गया है और इस वेब सीरीज को एक साथ पांच भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और अंग्रेजी में रिलीज किया जा रहा है।
वेब सीरीज में दिखेंगे कौन-कौन से अभिनेता
यह वेब सीरीज में आप कई अभिनेता आपको दिखने वाले हैं। सूत्रों के हवाले से आई खबर के मुताबिक इस वेब सीरीज में ईमान वल्लानी,सागर शेख, अरामिस नाईट, जेनोबिया श्रॉफ और मोहन कपूर इत्यादि अभिनेता नजर आने वाले हैं। शेष बहुत कुछ आप आगामी 8 जून को स्वयं जान जाएंगे।