Ola electric scooter में लगी आग जल गई पूरी नई स्कूटर।
Ola कंपनी के द्वारा बनाया गया electric scooter जो अपने शुरुआती दिनों से ही चर्चा में रहा है कभी अपने फीचर से तो कहीं लेट डिलीवरी के चलते लोगों ने कई मुसीबतें झेली हैं।
मगर ola कंपनी के लिए यह समय काफी मुश्किल भरा होने वाला है एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें साफ देखा जा सकता है की ola electric scooter में भयानक आग लगी है और लोग बहुत जोर से सोर मचा रहे हैं। यह यूट्यूब पर मौजूद कई अन्य वीडियो के माध्यम से दूसरे कैमरे से भी देखा जा सकता है। लोगों का कहना है कि स्कूटर ज्यादा गर्म होने के कारण उनमें आग लगने की समस्या आई है। इस विषय में ज्यादा जानकारी तो इसकी जांच करने में ही सामने आयेगी।
Ola Electric Scooter Burn Viral video
ट्विटर पर वीडियो वायरल होने के बाद कम्पनी ने कहां है की हम अच्छे और क्वालिटी प्रोडक्ट बनाते हैं इस वायरल वीडियो में जो ola electric scooter दिखाई दे रहा है इसकी पूरी तरह से जांच कराई जाएगी।