फ्री टैबलेट स्मार्टफोन वितरण न्यूज़ बलिया टैबलेट स्मार्टफोन PDF लिस्ट है जिसे आप नीचे दिए लिंक से आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे दोस्तों यह वितरण 28 मार्च 2022 को 2060 स्टूडेंट्स को स्मार्टफोन वितरण किया जाना है।
Shri Murli Manohar Town Post Graduate college Smartphone Distribution News
श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलिया जो जननायक चंद्र शेखर यूनिवर्सिटी बलिया उत्तर प्रदेश से एफिलिएटेड है उन्होनें नोटिस जारी कर बताया है की ,
वर्तमान सत्र 2021-22 में प्रवेश लिए हुए बी.ए. , बी.एस - सी . , बी.काम . एवं बी.एड. के अन्तिम वर्ष के छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि शासन द्वारा प्रदत्त स्मार्ट फोन दिनांक 28-03-2022 को प्रातः 10:00 बजे से महाविद्यालय द्वारा वितरित किया जायेगा | सम्बंधित छात्र / छात्राएं अपना नाम महाविद्यालय के वेबसाइट पर देखकर ही आयें | सेट वाने हेतु छात्र / छात्रा का स्वयं , परिचय पत्र आधार कार्ड एवं शुल्क रसीद ले कर आना होगा । फोन सेट सिर्फ लाभार्थी को ही दिया जायेगा । इसके साथ ह्री प्रथम या द्वितीय वर्ष के अंकपत्र की छाया प्रति माना अनिवार्य है ।