बुरे बर्ताव की शिकायत करें

संग्रहित करें

Labels

Middle Ad (Post Only)

टैबलेट वितरण के बाद छात्रों के खिले चेहरे बेलीपार ( एसएनबी )

सीएम योगी आदित्यनाथ के महत्वाकांक्षी टेवलेट स्मार्टफोन वितरण योजना के अंतर्गत वेलीपार क्षेत्र के डवरपार स्थित कमला आईटीआई में तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त " कमला आ कर रहे 70 प्रशिक्षुओं को टैवलेट वितरित किया गया । संस्थान के प्रबंधक संदीप कुमार सिंह ने कहा कि यह प्रदेश सरकार द्वारा गरीब बच्चों को अच्छी तकनीकी शिक्षा के लिए यह टेवलेट उपलब्ध कराया गया है ।



तकनीकी सुविधा के अभाव में जो मेधावी छात्र | निराश हो जाते थे , उन्हें इस योजना के माध्यम से आगे पठनपाठन व प्रतियोगिता परीक्षाओं की | तैयारी में मदद मिलेगी । इस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य आईपीएन सिंह सोलंकी , उमेश | तिवारी , मनोज चौहान , साधु शरण यादव , आरके शुक्ला समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

Ankit kashyap
I love collecting information from the internet. I have used internet a lot during my school time, but whatever I have done, it gives me a lot of value.

Related Posts