बुरे बर्ताव की शिकायत करें

संग्रहित करें

Labels

Middle Ad (Post Only)

UP BOARD Class 12 English Paper लीक पेपर निरस्त | UP BOARD English Paper leaked

उत्तर प्रदेश बोर्ड (यूपी बोर्ड) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के कई जगहों पर 12वीं का अंग्रेजी पेपर लीक हो गया है. माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी को इस बारे में सूचित कर दिया गया है. तुरन्त सीएम योगी के आदेश पर पेपर निरस्त कर दिया गया है.



बलिया से मिली पेपर लीक की सूचना

आपको बता दें, सबसे पहले बलिया जिले से पेपर लीक की जानकारी मिली, जिसे पर एक्शन लेते हुए 24 जिलों के एग्जाम निरस्त कर दिए गए

इन 24 जिलों में लीक हुआ है पेपर

जिन जिलों में पेपर लीक हुआ है, उनमें आगरा, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, बागपत, बदायूं, शाहजहांपुर, उन्नाव, सीतापुर, ललितपुर, महोबा, जालौन, चित्रकूट, अंबेडकरनगर, प्रतापगढ़, गोंडा, गोरखपुर, आजमगढ़, बलिया, वाराणसी, कानपुर देहात, एटा और शामली शामिल हैं.

बाकी जिलों में 2 बजे से शुरू होगी परीक्षा

यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट के इंग्लिश पेपर 24 जिलों में लीक हुए हैं. इन जिलों में गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए पेपर निरस्त कर दिया गया है. बाकी जिलों में इंटरमीडिएट का इंग्लिश पेपर 2:00 बजे से शुरू होना है.

जांच की जिम्मेदारी एसटीएफ को

एसीएस माध्यमिक शिक्षा ने सभी डीआईओएस से रिपोर्ट मांगी है और जांच के आदेश दे दिए गए हैं. सभी जिलों के डीएम, एसपी नकल माफिया पर नजर बनाए हुए हैं. सीएम के आदेश पर जांच की जिम्मेदारी एसटीएफ को सौंपी गई है. गाजीपुर, आज़मगढ़, गाजियाबाद के नकल माफिया पर एसटीएफ की नजर है

Ankit kashyap
I love collecting information from the internet. I have used internet a lot during my school time, but whatever I have done, it gives me a lot of value.

Related Posts