दोस्तों टैबलेट स्मार्टफोन योजना से जुड़ी ख़ास अपडेट है छात्रों को टैबलेट स्मार्टफोन का वितरण जल्द करने के लिए योगी जी ने खुद ही वितरण प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दे दिए है और सभी जिलों में वितरण करने के लिए भी कहा है। वही वितरण की खबर जिलों से हर दिन आती रहती है ।
यह खबर फर्रुखाबाद की है जहां के रामकृष्ण महाविद्यालय रानूखेड़ा कमालगंज से नोटिफिकेशन जारी की गई है जिसमें लिखा है कि बी एस सी के तृतीय वर्ष में पढ़ रहे सभी छात्र/छात्राओं को महाविद्यालय में दिनांक 02-04-2022 को - स्मार्टफोन वितरण किये जायेंगे और बी ० ए ० / बी ० एस - सी ० के जो भी छात्र/छात्राएं शेष रह जायेंगे | उन्हें दिनांक - 03-04-22 को स्मार्टफोन वितरण किये जायेंगे।