गोंडा। चुनाव से पहले युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए शुरू की गई स्मार्ट फोन और टैबलेट वितरण योजना फिर से शुरू हो गई है। इसके तहत जिले में 19 हजार से ज्यादा टैबलेट व करीब 16 हजार स्मार्ट फोन मिले हैं। वितरण के लिए चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीं, 13 कॉलेजों को एक हजार टैबलेट दिए गए हैं। नारी ज्ञानस्थली में शुक्रवार से वितरण शुरू हो जाएगा। जिले में 63,841 युवा चुनाव के बाद सरकार की सौगात का इंतजार कर रहे हैं।
जिसमें इसी माह युवाओं को स्मार्ट फोन व एक हजार टैबलेट मिले, जिन्हें 13 कॉलेजों को भेजा जा चुका है। शुक्रवार से जिले में इनका वितरण शुरू हो जाएगा। चुनाव से पहले 2200 को स्मार्ट फोन और टैबलेट दिए गए हैं। टेबलेट एवं स्मार्ट फोन योजना के तहत जिले के 66,148 युवाओं का चयन किया गया। युवाओं को स्मार्ट फोन और टैबलेट का वितरण तकनीकी सशक्तिकरण योजना के माध्यम से किया जाना है। जिले को फिर से स्मार्ट फोन और टैबलेट मिल गए हैं। जिसमें जिले को 16223 स्मार्ट फोन और 19423 टैबलेट मिले हैं। इसके वितरण के लिए छात्रों के चयन की प्रक्रिया जारी है। शासन से प्राप्त सूची का महाविद्यालयों द्वारा सत्यापन कर विभागीय पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा। उसके बाद उसका चयन कर वितरण किया जाएगा। सीडीओ शशांक त्रिपाठी को डीआईओएस से पूरी जानकारी मिली। बताया कि वितरण की प्रक्रिया जल्द ही पूरी कर ली जाएगी।