उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों की लिस्ट हुई जारी हुआ सभी चीज़े साफ किस जिले में कितना वितरण हुआ और कितना होना है सभी टैबलेट स्मार्टफोन का विवरण टेबल द्वारा समझा जा सकता है।
मैंने आपको 75 जिलों की टैबलेट स्मार्टफोन लिस्ट दी है। दिनांक 31 मार्च 2022 रात 12 बजे तक डिजीशक्ति पोर्टल पर जिलों के स्टूडेंट्स के डाटा के जरिये डिवाइस पंहुचा दिए हैं। जिसमें 465000 टैबलेट और 631949 स्मार्टफोन का विवरण है कुल मिलाकर 1096949 डिवाइस की जिले स्तर पर पहुंचने और वितरण करने की जानकारी आ गई है कई जगह टैबलेट स्मार्टफोन वितरित हुए और बचे कॉलेज में 1 माह के अंदर बाँट दिए जाएंगे।
ऑफिसियल नोटिस की आप नीचे पढ़ सकते हैं।
उपरोक्त विषयक योजना के सम्बन्ध में निर्गत शासनादेश संख्या -1502 / 77-1-2021-156 / 2021 दिनांक 06.10.2021 का कृपया संदर्भ ग्रहण करें ।
2- अवगत कराना है कि योजनान्तर्गत दिनांक 31.03.2022 तक आपूर्तिकर्ता संस्थाओं द्वारा जनपदों हेतु 5,39,450 टैबलेट पीसी एवं 6,92,533 स्मार्टफोन अर्थात कुल 12,31,983 डिवाइसेज़ की आपूर्ति सुनिश्चित करायी गयी है । इस योजना के कार्य हेतु संचालित डिजीशक्ति पोर्टल पर उपलब्ध सूचना के अनुसार उक्त तिथि तक जनपदवार आपूर्ति हो चुकी डिवाइसेज़ के वितरण की सूची संलग्न है , जिसका अनुश्रवण जनपद स्तर पर नामित नोडल अधिकारी द्वारा भी किया जा रहा है ।
3- इसी प्रकार डिजीशक्ति पोर्टल पर दिनांक 31.03.2022 तक की उपलब्ध सूचना के अनुसार जनपदों द्वारा कुल 2,70,311 डिवाइसेज़ की मैपिंग कर छात्र - छात्राओं / लाभार्थियों को इनके वितरण की कार्यवाही सम्पन्न की गयी है । इस प्रकार अभी अधिक संख्या में उपलब्ध करायी गयी डिवाइसेज़ की मैपिंग कर उनका वितरण चयनित छात्र - छात्राओं / लाभार्थियों को जनपदों के स्तर से किया जाना है ।
4- उल्लेखनीय है कि योजना के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में निर्गत शासनादेश दिनांक 06.10.2021 में जनपद स्तरीय समिति एवं लाभार्थी संस्था के प्राचार्य / प्रमुख के दायित्व निर्धारित किये गये हैं । इन दायित्वों में टैबलेट / स्मार्टफोन का वितरण मा . प्रभारी मंत्री / मा . सांसद / मा . विधायक की उपस्थित में सुनिश्चित कराने की व्यवस्था भी निर्धारित है । पुनः शासनादेश संख्या -2026 / 77-1-2021 दिनांक 22.12.2021 के माध्यम से जनपद स्तर पर टैबलेट / स्मार्टफोन के वितरण हेतु प्रक्रिया का निर्धारण किया गया है जिसमें जनपद स्तर के अधिकारियों एवं संस्थानों के विस्तृत रूप में दायित्व निर्धारित किये गये हैं ।
5 . इस सम्बन्ध में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि कृपया आपके जनपद को आपूर्तित टैबलेट पीसी एवं स्मार्टफोन्स में से उपलब्ध डिवाइसेज़ मैपिंग उपरान्त चयनित छात्र - छात्राओं / लाभार्थियों को वितरित किये जाने की कार्यवाही उपरोक्कानुसार निर्धारित प्रक्रिया / व्यवस्थानुसार सम्बन्धित संस्थानों के माध्यम से आगामी 01 माह में सम्पन्न कराया जाना सुनिश्चित करने का कष्ट करें ।
नोट : - उपरोक्त तालिका में दर्शायी गयी डिवाइसेज़ की संख्या वास्तविक रूप में जनपदों को दिनांक 31.03.2022 तक आपूर्ति की जा चुकी डिवाइसेज की संख्या है । उक्त के अतिरिक्त पत्र के बिन्दु संख्या -2 में टेबलेट पीसी एवं स्मार्टफोन की कुल दर्शायी गयी संख्या से अन्तर की मात्रा ( 135034 ) में यह डिवाइसेज़ अभी जनपदों को आपूर्ति किये जाने के चरण में है । उक्त अन्तर की मात्रा में डिवाइसेज़ की आपूर्ति होने के उपरान्त उपरोक्त तालिका के कतिपय जनपदों की दर्शायी गयी संख्या में परिवर्तन होना सम्भावित है ।