सीसीसी कोर्स क्या है? यह किसे और क्यों करना चाहिए इससे सम्बंधित सभी जानकारी आप जानेंगे।
सबसे पहले जानते है NIELIT क्या है? राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान जिसे हम National Institute of Electronic & Information Technology यानी कि NIELIT के नाम से जाना जाता है, जो कि डिजिटल साक्षरता मिशन को आगे बढ़ाने का काम कर रहा है। नाइलेट बहुत सारे शार्ट टाइम कोर्स कर सकते हैं जैसे ACC, BCC, CCC, CCC+, ECC आदि। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि NIELIT को पहले DOEACC Society के नाम से जाना जाता था जिसका नाम बदलकर NIELIT कर दिया गया। आज आप सीसीसी कोर्स के बारे में और सीसीसी कोर्स के फायदे। जानने के लिए ध्यान से पूरी पोस्ट मैंने बहुत डिटेल में बताया है।
NIELIT CCC Admission, Fees, Syllabus, Form
सीसीसी(CCC) का फुल फॉर्म कोर्स ऑन कंप्यूटर कॉन्सेप्ट(Course on Computer Concept) है। कंप्यूटर अवधारणाओं पर आधारित इस पाठ्यक्रम को तैयार करने का उद्देश्य लोगों को सामान्य सूचना प्रौद्योगिकी और कंप्यूटर के बारे में जागरूक करना है। ताकि आप दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों में डिजिटल साक्षरता का उपयोग कर सकें। कई सरकारी नौकरियों के लिए CCC कोर्स को अनिवार्य कर दिया गया है।
अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो हम आपको बता दें कि सीसीसी आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण कोर्स है। आज के डिजिटल दौर में जहां कहीं भी क्लर्क, स्टेनोग्राफर, पटवारी आदि नौकरियों के लिए दस्तावेज की आवश्यकता होती है, ऑफिस में कार्य और आवेदन पत्र भरने के लिए आपके पास सीसीसी सर्टिफिकेट होना बहुत जरुरी है। अब आपको पता हो गया की यह कोर्स क्यों करें, अब जानते है CCC के बारे में और जानकारी के लिए अपने लेख की ओर बढ़ते हैं।
CCC 2023
CCC कोर्स सभी के लिए है, इस कोर्स के लिए कोई भी आवेदन कर सकता है। ट्रिपल सी ऑनलाइन टेस्ट आयोजित करने का अधिकार विशेष रूप से नाइलिट द्वारा प्रस्तावित संस्थानों के पास है। छात्र इस कोर्स के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या साइबर कैफ़े और किसी भी नजदीकी सीसीसी संस्थानों से भी और वे एक समय में एक से अधिक परीक्षा फॉर्म नहीं भर सकते हैं।
सीसीसी कोर्स 2023 पाठ्यक्रम की कुल अवधि 80 घंटे है। जिसमें छात्रों को थ्योरी, ट्यूटोरियल और प्रैक्टिकल के जरिए शिक्षा दी जाएगी। इसमें थ्योरी के लिए 25 घंटे, ट्यूटोरियल के लिए 5 घंटे और प्रैक्टिकल के लिए 50 घंटे की अवधि है। सीसीसी का शिक्षण और प्रशिक्षण ऐसे संस्थानों द्वारा प्रदान किया जाएगा जो विशेष रूप से नाइलिट द्वारा सीसीसी पाठ्यक्रम संचालित करने के लिए अधिकृत हैं। इसके अलावा, छात्र अपने से डायरेक्ट NEILEIT की ऑफिसियल वेबसाइट से डायरेक्ट ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं और खुद से पाठ्यक्रम के अनुसार पढ़ाई(Self study) करके भी पेपर देने का विकल्प मौजूद है।
महत्वपूर्ण तिथियां
आपको बता दें की CCC कोर्स 2023 की परीक्षा का आयोजन हर महीने किया जाता है। आप इस चार्ट से महत्वपूर्ण तारीख के बारे में समझ जाएंगे।
आवेदन फॉर्म भरने तथा फीस जमा करने के अवधि | परीक्षा माह | परीक्षा की तिथि |
---|---|---|
नवम्बर 01-30 तारीख तक | जनवरी | जनवरी का प्रथम शनिवार |
दिसम्बर 01-31 तारीख तक | फ़रवरी | फ़रवरी का प्रथम शनिवार |
जनवरी 01-31 तारीख तक | मार्च | मार्च का प्रथम शनिवार |
फरवरी 01-28 तारीख तक | अप्रैल | अप्रैल का प्रथम शनिवार |
मार्च 01-31 तारीख तक | मई | मई का प्रथम शनिवार |
अप्रैल 01-30 तारीख तक | जून | जून का प्रथम शनिवार |
मई 01-31 तारीख तक | जुलाई | जुलाई का प्रथम शनिवार |
जून 01-30 तारीख तक | अगस्त | अगस्त का प्रथम शनिवार |
जुलाई 01-31 तारीख तक | सितम्बर | सितम्बर का प्रथम शनिवार |
अगस्त 01-31 तारीख तक | अक्टूबर | अक्टूबर का प्रथम शनिवार |
सितम्बर 01-30 तारीख तक | नवंबर | नवंबर का प्रथम शनिवार |
अक्तूबर 01-31 तारीख तक | दिसम्बर | दिसम्बर का प्रथम शनिवार |
महत्तवपूर्ण लिंक
आवेदन पत्र | Link |
एडमिट कार्ड | Link |
रिजल्ट | Link |
NIELIT CCC करने की योग्यता 2023 (Eligibility Criteria)
NIELIT सीसीसी पाठ्यक्रम 2023 परीक्षा के लिए कोई शैक्षणिक योग्यता निर्धारित नहीं किया गया है। जिन संस्थानों को नाइलिट द्वारा सीसीसी पाठ्यक्रम संचालित करने की अनुमति दी गई है, सरकारी मान्यता प्राप्त संस्थानों द्वारा किसी भी छात्र/छात्रा की बिना किसी शैक्षणिक योग्यता के आवेदन करने की अनुमति दी जाएगी। खुद से ऑनलाइन आवेदन करने वाले छात्र/छात्रा को भी बिना किसी शैक्षणिक योग्यता के आवेदन करने की अनुमति रहती है। इस परीक्षा के लिए कोई न्यूनतम आयु निर्धारित नहीं है।
प्रशिक्षण अवधी
इस पाठ्यक्रम की कुल अवधि 80 घंटे है, जिसमें निम्नलिखित शामिल है :
थ्योरी | 25 घंटे |
ट्यूटोरियल | 5 घंटे |
प्रैक्टिकल | 50 घंटे |
यह पाठ्यक्रम दो सप्ताह का गहन पाठ्यक्रम होगा।
CCC ऑनलाइन फॉर्म 2023
सीसीसी कोर्स 2023 के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को बता दें कि आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही होते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र भरना होता सभी बेसिक जानकारी भरनी होती है और फीस जमा करना आवश्यक है। इसे आवेदक के अलावा उसकी ओर से किसी अन्य व्यक्ति द्वारा प्रस्तुत नहीं किया जा सकता है। छात्र खुद आधिकारिक वेबसाइट student.nielit.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एक बार ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद उसमें कोई सुधार नहीं किया जा सकता है। माता-पिता, फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, जन्म तिथि आदि के नाम पर की गई किसी भी गलती के लिए छात्र स्वयं जिम्मेदार होगा।
सीसीसी एग्जाम फीस
CCC कोर्स 2023 के लिए परीक्षा फीस 500 रु + जीएसटी है। जो अभी सब मिलाकर 590 रूपए है। विद्यार्थी आवेदन शुल्क का भुगतान परीक्षा फार्म ऑनलाइन भरते समय एनईएफटी/आरटीजीएस/सीएससी-एसपीवी/ऑनलाइन (क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग) के जरिए कर सकते है। अगर आप इंस्टिट्यूट से फॉर्म भरते हैं तो आपको इंस्टिट्यूट पर पैसे देने होंगे।
सीसीसी एडमिट कार्ड 2023
जिन छात्र/छात्राओं के दस्तावेज और फॉर्म के जानकारी सही तरीके से भरी गई है उनका एडमिट कार्ड परीक्षा की तारीख आने पर कुछ दिनों पहले जारी कर दिया जाता है फिर आप NIELIT की ऑफिसियल वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस एडमिट कार्ड को पेपर पर प्रिंट करना है और विद्यार्थी को परीक्षा के समय एडमिट कार्ड के साथ उपस्थित होना होता है।
सीसीसी पाठ्यक्रम के लिए परीक्षा ऑनलाइन मोड के माध्यम से आयोजित की जाती है जिसके लिए प्रत्येक शहर में विभिन्न केंद्र स्थापित किए जाते हैं। परीक्षा में भाग लेने के लिए आपके पास प्रवेश पत्र और फोटो पहचान पत्र(Identity Proof) होना बहुत जरूरी है, अन्यथा आपको परीक्षा में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सबसे जरुरी बात आपको बता दें की NIELIT परीक्षा देते समय और परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को लेकर जाना और उपयोग पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहता है।
CCC कोर्स परीक्षा प्रणाली
सीसीसी पाठ्यक्रम के लिए परीक्षा ऑनलाइन मोड के माध्यम से कंप्यूटर आधारित है जिसमें 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं। पूछे गए सभी प्रश्न सामान्य कंप्यूटर ज्ञान और माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस से संबंधित हैं जिन्हें सिर्फ 90 मिनट में हल करने का समय दिया जाता है। CCC परीक्षा में गलत उत्तर देने पर भी कोई अंक घटाने का सिस्टम नहीं है, जिसका अर्थ है कि गलत उत्तर पर टिक करने पर भी आपसे कोई अंक नहीं काटा जाएगा। वहीं, अंकों के विभाजन के अनुसार ग्रेड दिए जाते हैं।
CCC कोर्स 2023 परीक्षा के लिए सिलेबस यहाँ देखें।
सीसीसी रिजल्ट 2023
विद्यार्थी के परीक्षा देने के बाद NIELIT CCC 2023 उनके का परिणाम जारी किया जाता है। आपको बता दें कि परीक्षा के 15 दिन बाद रिजल्ट जारी होता है। विद्यार्थी को परीक्षा पास करने के लिए काम से काम 50% अंक प्राप्त करने होंगे। परीक्षा के बाद परिणाम आने में कभी कभी देर हो जाती है। तो विद्यार्थी ज्यादा परेशान न हों।
FAQ NIELIT CCC
सीसीसी परीक्षा के सम्बन्ध में अधिक पूछे जाने वाले प्रश्न निम्नलिखित है।
सीसीसी पाठ्यक्रम की अवधि क्या है?
उत्तर – आमतौर पर सीसीसी पाठ्यक्रम की अवधि 80 घंटे है (सिद्धान्त 25 घंटे + प्रैक्टिकल 50 घंटे + ट्यूयोरियल 5 घंटे)।
सीसीसी पाठ्यक्रम के लिए पात्रता की शर्तें क्या हैं ?
उत्तर – विद्यार्थी नाइलिट सीसीसी परीक्षा में या तो नाइलिट द्वारा अनुमोदित संस्थानों के माध्यम से बैठ सकते हें, जिन्हें सीसीसी पाठ्यक्रम चलाने की अनुमति दी गई है तथा जिनके पास ई-अनन्तिम संख्या/पंजीकरण संख्या है, या फिर सीधे विद्यार्थी के रूप में बैठ सकते हैं और इसके लिए किसी शैक्षिक अर्हता की आवश्यकता नहीं है।
सीसीसी की परीक्षा में बैठने का आवेदन करने के लिए अपेक्षित न्यूनतम आयु क्या है?
उत्तर – चूँकि यह कम्प्यूटर का परिचय देने का पाठ्यक्रम है, अतः सीसीसी की परीक्षा के लिए आवेदन करने की कोई न्यूनतम आयु सीमा नहीं है।
सीसीसी की परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें ?
उत्तर – विद्यार्थी सीसीसी परीक्षा के लिए केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से ही आवेदन कर सकते हैं। विद्यार्थी सीसीसी परीक्षा के लिए आवेदन नाइलिट द्वारा उपलब्ध कराई जा रही परीक्षा फार्म तथा फीस जमा करने की ऑनलाइन सुविधा के माध्यम से कर सकते हैं। विद्यार्थी ऑनलाइन पोर्टल का यूआरएल http://student.nielit.gov.in है।