देवरिया, फतेहपुर, इटावा, लखीमपुर खीरी और अम्बेडकर नगर टैबलेट स्मार्टफोन वितरण
फ़तेहपुर में केंद्रीय मंत्री
@smritiirani
जी और साध्वी जी ने “अमर शहीद जोधा सिंह अटैया ठाकुर दरियांव सिंह चिकित्सा महाविद्यालय” का निरीक्षण किया तथा विद्यार्थियों को निःशुल्क टैबलेट का वितरण किया। कार्यक्रम में सहभागिता की और छात्रों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं l
केंद्रीय मंत्री
@smritiirani
ने मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण
प्रथम सत्र के विद्यार्थियों को वितरण किए टैबलेट
इस मौके पर जिले के सांसद व केंद्रीय मंत्री
@SadhviNiranjan
सहित अन्य भाजपा नेता रहे मौजूद
टैबलेट व स्मार्ट फ़ोन वितरण की अभिनव योजना हमारी सरकार ने विगत वर्ष ही प्रारम्भ की थी।
आज हम डॉ. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में 800 से अधिक बच्चों को टैबलेट व स्मार्ट फ़ोन वितरित किया जा रहा है: मुख्यमंत्री श्री
इटावा:- उ.प्र. में अध्ययनरत युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु मा. मुख्यमंत्री उ.प्र. की महत्वाकांक्षी डिजीशक्ति योजना के अन्तर्गत त्रिवेणी देवी गंगाश्री एवं रणवीर नीलम महाविद्यालय, भरथना में आयोजित समारोह में छात्र-छात्राओं को टैबलेट/स्मार्ट फोन वितरण किया।
कॉलेज छात्रों को "डिजिटल सशक्तिकरण" की दिशा में यूपी सरकार का एक सराहनीय कदम।
अजय शांति डिग्री कॉलेज लखीमपुर खीरी में आज "मुफ्त टैबलेट/स्मार्ट फोन वितरण योजना-2022" के तहत सैकडों छात्र छात्राओं को टैबलेट वितरित किए।
उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना डिजिटल शक्ति टैबलेट स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत आज मदन मोहन मालवीय पं. कॉलेज भाटपर रानी में लाभार्थी छात्रों को तकनीकी शिक्षा हेतु स्मार्टफोन वितरित किया।
आज माधोनगर नोडल आईटीआई में Tablet Distribution कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ, जिसमे कुल 142 trainees को टैबलेट वितरण किया गया।
next दीनानाथ पाण्डेय राजकीय महिला महाविद्यालय में लैपटाप एवं टैबलेट वितरण समारोह में उपस्थित रहा। युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण में यह योजना निश्चय रूप से एक मील का पत्थर साबित होगा।#Fatehpur : केंद्रीय मंत्री @smritiirani ने मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण
— JMDNewsFLASH (@jmdnewsflash) April 29, 2022
प्रथम सत्र के विद्यार्थियों को वितरण किए टैबलेट
इस मौके पर जिले के सांसद व केंद्रीय मंत्री @SadhviNiranjan सहित अन्य भाजपा नेता रहे मौजूद@BJP4India @BJP4UP #JMDNews_Flash pic.twitter.com/jzPhfl0VWz
इटावा:- अध्ययनरत युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु मा. मुख्यमंत्री उ.प्र. की महत्वाकांक्षी डिजीशक्ति योजना के अन्तर्गत महेन्द्र सिंह महाविद्यालय, पिपरौली गड़िया, चकरनगर, भरथना में आयोजित समारोह में छात्र-छात्राओं को टैबलेट/स्मार्ट फोन वितरण किया।टैबलेट व स्मार्ट फ़ोन वितरण की अभिनव योजना हमारी सरकार ने विगत वर्ष ही प्रारम्भ की थी।
— Tejpal Nagar (@tejpalnagarMLA) April 29, 2022
28 april हम डॉ. शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में 800 से अधिक बच्चों को टैबलेट व स्मार्ट फ़ोन वितरित किया जा रहा है: मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी pic.twitter.com/lbvb6WZDQB