बुरे बर्ताव की शिकायत करें

संग्रहित करें

Labels

Middle Ad (Post Only)

Flipkart Creator Studio kya hai? Flipkart Creator Studio Launched

फ्लिपकार्ट क्रिएटर स्टूडियो से आप बिना पैसे लगाए फ्री में पैसे कमा सकते हैं दोस्तों आपको बता दे कि कुछ समय पहले ही फ्लिपकार्ट ने Meesho ऐप्प को टक्कर देने के लिए अपना शॉपिंग ऐप्प Shopsy लांच किया था Shopsy ऐप्प का उपयोग करके सामान बेचकर पैसे कमाए जा सकते हैं। इसी प्रकार फ्लिपकार्ट लोगों को एक और माध्यम दे रहा है जिससे आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

Flipkart Creator Studio क्या है?

फ्लिपकार्ट शॉपिंग ऐप्प  ने एक नया फीचर लांच होने वाला है इसका नाम है Flipkart Creator Studio जिसकी मदद से आप मोबाइल से घर बैठे पैसे  कमा सकते हैं यह अब तक का सबसे यूनिक तरीका है इसमें आपको अपने पसंद के किसी भी प्रोडक्ट को लोगों को शेयर करना है और यदि कोई व्यक्ति उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको उसके लिए पैसे दिए जाते हैं यह घर बैठे पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है।

अब तक Youtuber अपने वीडियो में प्रोडक्ट को खोलकर दिखाते हैं और प्रोडक्ट को अपनी affiliate लिंक से खरीदने की सलाह देते थे जिससे उन्हे अच्छा ख़ासा पैसा कमाया करते थे। अब समय के साथ इसी तरह के सिस्टम को फॉलो करते हुए फ्लिपकार्ट ने खुद का Creator Studio ही लॉच करने जा रहा है।

Ankit kashyap
I love collecting information from the internet. I have used internet a lot during my school time, but whatever I have done, it gives me a lot of value.

Related Posts