ग़ाज़ियाबाद के कॉलेज से आई बड़ी अपडेट इस दिन होगा वितरण
कॉलेज के द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी हुई है जिसमें फ्री टेबलेट स्मार्टफोन योजना के विषय पर डिवाइस वितरित करने के डेट भी बता दी गई।
उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार महाविद्यालय के बी ० ए ० बी ० कॉम ० , बी ० एससी ० ( बायो ० , गणित एवं शारीरिक शिक्षा ) तथा एलएल ० बी ० तृतीय वर्ष तथा एम ० ए ०, एम ० कॉम ०, एम ० एससी ० द्वितीय वर्ष के छात्र / छात्राओं को टेबलेट / स्मार्टफोन का वितरण दिनांक 19 , 21-04-2022 को प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक किया जाना है , इस कार्य हेतु निम्नांकित कमेटी का गठन किया गया है । अतः सभी को निर्देशित किया जाता है कि टेबलेट / स्मार्टफोन वितरण कार्य को बहुत सावधानी से सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें ।
छात्रों को वितरण कार्यक्रम में अपने ID, फीस रसीद और आधार कार्ड की फोटो कॉपी जरूर लेकर ही जाये।