इस दिन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान करौंदी वाराणसी में वितरित किये जाएंगे निःशुल्क टैबलेट
फ्री टैबलेट स्मार्टफोन योजना के तहत सभी छात्रों को टैबलेट वितरित किये जाएंगे। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान करौंदी , वाराणसी में टैबलेट वितरण स्थान एम ० एस ० सी ० भवन जगह पर दिनांक - 16 अप्रैल 2022 को प्रथम बैच ( प्रथम पाली ) सुबह 10:00 बजे से किया जायेगा जिसमें व्यवसाय फिटर , फाउन्ड्रीमैन , आई ० सी ० टी ० एस ० एम ० इंस्ट्रूमेन्ट मैकेनिक , मशीनिष्ट , मशीनिष्ट ग्राइन्डर , मैकेनिक मोटर व्हीकल , मैकेनिक ट्रैक्टर , मैकेनिक डीजल , पेन्टर , पी ० पी ० ओ ० टी ० , प्लम्बर , मैकेनिक आर ० ए ० सी ० , सिविंग टेक्नोलॉजी , स्टेनो हिन्दी , स्टेनो अंग्रेजी , टर्नर , वेल्डर , वायरमैन के छात्रों को डिवाइस वितरण होंगे।
इतना ही नहीं वितरण के लिए दूसरे द्वितीय चरण में 16 अप्रैल 2022 को दोपहर 2:30 बजे से व्यवसाय- कोपा ड्राफ्टमैन सिविल ड्राफ्टमैन मैकेनिक , विद्युतकार , ई ० पी ० डी ० . इलेक्ट्रानिक्स मैकेनिक , फैशन डिजाईन , फिटर के छात्रों को वितरित किये जाएंगे।
सम्बन्धित व्यवसायों के प्रशिक्षार्थी टैबलेट वितरण के समय वितरण पर्ची , घोषणा पत्र , आधार कार्ड , की फोटोकॉपी के साथ स्वयं कॉलेज जाएँ।