बुरे बर्ताव की शिकायत करें

संग्रहित करें

Labels

Middle Ad (Post Only)

प्रयागराज हंडिया, पीलीभीत, चंदौली, महाराजगंज और बुलंदशहर में हुए वितरण | UP Free Tablet Smartphone Yojna

उत्तर प्रदेश के युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हंडिया, पीलीभीत, चंदौली, महाराजगंज और बुलंदशहर में लाभार्थी छात्र एवं छात्राओं को टैबलेट स्मार्टफोन वितरण किए गए।

प्रयागराज हंडिया, पीलीभीत, चंदौली, महाराजगंज और बुलंदशहर में हुए वितरण

उत्तर प्रदेश के युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्मार्टफोन वितरण समारोह में मेरी विधानसभा बीसलपुर में वितरण किए गए उसमें मैं बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुआ।

आज जटाधारी पी• जी• कालेज, मारुफपुर - चंदौली में उत्तर प्रदेश सरकार की स्मार्टफोन वितरण योजना के लाभार्थी छात्र एवं छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण किया । मा० योगी जी की सरकार युवा वर्ग को ज्ञान एवं विज्ञान के क्षेत्र में सशक्त और विकसित करने के प्रति गंभीर है । उ०प्र० सरकार की महत्वकांक्षी योजना डीजी शक्ति योजना के अंतर्गत महामाया आई.टी. एवं राजकीय पॉलिटेक्निक पुरैना महाराजगंज में सम्मिलित होकर तकनीकी शिक्षा हेतु छात्र छात्राओं को टेबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण किया। आज का दौर IT का है और ऐसे में युवाओं को संचार क्रांति से जोड़कर बेहतर कॅरियर के लिए यशस्वी सीएम श्री Yogi adityanath जी की प्रेरणा से लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुगलसराय में स्मार्टफोन/टैबलेट का वितरण किया गया। इस अवसर पर विधायक रमेश जायसवाल जी भी उपस्थित रहे।  श्री @narendramodi जी के डिजिटल_इंडिया अभियान को साकार कर रही है मा. @myogiadityanath के नेतृत्व मे @BJP4UP सरकार। आज मा.सांसद डॉ.भोला सिंह जी ने संसदीय क्षेत्र के जी.सी डिग्री कालेज नगला करन के विद्यार्थियो को सरकार द्वारा दिये स्मार्टफोन वितरण कर बधाई दी। कल दिनांक 22 अप्रैल को पी.डी. पाण्डेय राजपती पी.जी. कालेज, अयोध्या में आयोजित समारोह में छात्र-छात्राओं को निशुल्क टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सहभागी होकर प्रतिभावान छात्र-छात्राओं से संवाद किया।। उत्तर प्रदेश के अध्ययनरत युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु स्मार्टफोन वितरण योजना 2021-22 खंडेलवाल कॉलेज ऑफ इंस्टिट्यूशन में मुख्य अतिथि के रूप में रह कर विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन टैबलेट वितरण कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर शुभकामनाएं दी।  

प्रयागराज यूपी टैबलेट स्मार्टफोन योजना वितरण

प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) विश्वविद्यालय प्रयागराज से सम्बंधित SMT GOMTI DEVI CHHOTE LAL BIND MAHAVIDYALAYA BHITI HANDIA PRAYAGRAJ & ANANT BALIKA MAHAVIDYALAYA, BARESTA KHURD, PRATAPPUR, PRAYAGRAJ कॉलेज में विद्यार्थियों को निःशुल्क स्मार्टफोन वितरण किया गया।

हंडिया कॉलेज

हंडिया कॉलेज में टैबलेट स्मार्टफोन चयनित विद्यार्थियों को वितरित किए गए । उत्तर प्रदेश के अध्ययनरत युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु स्मार्टफोन वितरण योजना 2021-22 तहत SMT GOMTI DEVI CHHOTE LAL BIND MAHAVIDYALAYA BHITI HANDIA PRAYAGRAJ में विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन टैबलेट वितरण किए गए।  में विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन टैबलेट वितरण किए गए। 



ANANT BALIKA MAHAVIDYALAYA, BARESTA KHURD, PRATAPPUR, PRAYAGRAJ

उत्तर प्रदेश के अध्ययनरत युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु स्मार्टफोन वितरण योजना 2021-22 तहत ANANT BALIKA MAHAVIDYALAYA, BARESTA KHURD, PRATAPPUR, PRAYAGRAJ में विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन टैबलेट वितरण किए गए। 
Ankit kashyap
I love collecting information from the internet. I have used internet a lot during my school time, but whatever I have done, it gives me a lot of value.

Related Posts