कल किया जायेगा टैबलेट स्मार्टफोन का वितरण कुंवर सिंह स्नाकोत्तर महाविद्यालय बलिया टैबलेट स्मार्टफोन की PDF List जारी हो गई है अब दो दिनों के अंदर सभी विद्यार्थीयों को डिवाइस वितरित कर दिए जायेंगे।
नोटिफिकेशन में लिखा है की 1 अप्रैल को वितरण किया गया है और बचे हुए लोगो को भी ३ अप्रैल तक वितरित किया जाना है ऐसे में कोई विद्यार्थी छूट जाने पर कॉलेज की जिम्मेदारी नहीं रहेगी।
कुंवर सिंह स्नाकोत्तर महाविद्यालय बलिया टैबलेट स्मार्टफोन PDF List Download
उत्तर प्रदेश शासन की टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण योजना के अन्तर्गत महाविद्यालय में दिनांक 01.04.2022 से निम्नलिखित विवरण के स्मार्टफोन वितरित किया जाना है । महाविद्यालय के बी ० ए ० तृतीय वर्ष के जिन छात्र / छात्राओं का स्मार्टफोन महाविद्यालय को प्राप्त हो चुका है , उनकी सूची पहले ही पुराने भवन में चस्पा कर दिया गया है । कृपया निर्धारित तिथि एवं समय पर महाविद्यालय में उपस्थित हों । स्मार्टफोन प्राप्त करने के लिये प्रत्येक छात्र / छात्रा के पास आधार कार्ड , बी ० ए ० द्वितीय वर्ष का अंकपत्र तथा वर्तमान सत्र का आई ० डी ० होना अनिवार्य है । आधार एवं बी ० ए ० द्वितीय वर्ष के अंकपत्र की छायाप्रति जमा करना होगा तथा मूल सत्यापन के लिये प्रस्तुत करना होगा । स्मार्टफोन प्राप्त करने के लिये छात्र / छात्रा का स्वयं उपस्थित होना अनिवार्य है । यदि कोई छात्र / छात्रा किसी कारण स्मार्टफोन प्राप्त करने से वंचित रह जाता है तो यह उसकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी । दिनांक 03.04.2022 के पश्चात् किसी भी स्थिति में वितरण सम्भव नहीं होगा ।
Download List 1